Shradha murder Case : LG ने दी मंजूरी, नियुक्त होगा विशेष सरकारी वकील

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने श्रद्धा वाकर हत्याकांड के संबंध में विशेष लोक अभियोजकों की नियुक्ति के लिए दिल्ली पुलिस के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. रिपोर्ट के अनुसार, अदालत में अधिवक्ता मधुकर पांडे और अमित प्रसाद, श्रद्धा मामले में विशेष लोक अभियोजक के रूप में दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस बीच, गुरुवार को एक सूत्र ने बताया कि फोरेंसिक टीमों द्वारा फ्लैट से लिए गए ब्लड के सैंपल श्रद्धा वाकर से मेल खा गए हैं.

author-image
IANS
New Update
Shradha murder case

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

Advertisment

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने श्रद्धा वाकर हत्याकांड के संबंध में विशेष लोक अभियोजकों की नियुक्ति के लिए दिल्ली पुलिस के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. रिपोर्ट के अनुसार, अदालत में अधिवक्ता मधुकर पांडे और अमित प्रसाद, श्रद्धा मामले में विशेष लोक अभियोजक के रूप में दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस बीच, गुरुवार को एक सूत्र ने बताया कि फोरेंसिक टीमों द्वारा फ्लैट से लिए गए ब्लड के सैंपल श्रद्धा वाकर से मेल खा गए हैं.

दिल्ली पुलिस को अभी तक डीएनए और पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट मिली है जबकि नार्को टेस्ट की रिपोर्ट अभी बाकी है. पुलिस ने कहा कि वे तीनों रिपोर्ट आने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश करेंगे. सूत्रों के अनुसार, महरौली वन क्षेत्र से बरामद हड्डियों के टुकड़ों का डीएनए श्रद्धा के पिता के नमूनों से मेल खा गया.

हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा के शरीर के कई टुकड़े करके उनको जंगल में फेंक दिया था. मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा के शरीर के 13 टुकड़े बरामद किए थे. आफताब पूनावाला न्यायिक हिरासत में है और तिहाड़ जेल नंबर 4 में बंद है.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Delhi News Shradha Murder Case LG approves special public prosecutor
Advertisment
Advertisment
Advertisment