Sidhu Moosewala Murder के मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई को लाया जाएगा भारत, अजरबैजान रवाना हुई स्पेशल टीम

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के प्रमुख मास्टरमाइं गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को अजरबैजान से भारत लाने की कवायद शुरू कर दी गई है.

author-image
Prashant Jha
New Update
Sidhu Moosewala Murder

Sidhu-Moosewala-Murder ( Photo Credit : file photo)

Advertisment

Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) हत्याकांड के प्रमुख मास्टरमाइं गैंगस्टर सचिन बिश्नोई (Sachin Bishnoi) को हाल ही में अजरबैजान में गिरफ्तार किया गया था. सचिन बिश्नोई को भारत लाने की कवायद शुरू कर दी गई है. विश्नोई को भारत लाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों की टीम अजरबैजान (Azerbaijan) के लिए रवाना हो गई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम आज रात तक अजरबैजान पहुंचेगी. सचिन बिश्नोई कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है, जो पिछले साल मई में हत्याकांड के बाद से फरार है. जांच में सामने आया है कि विश्नोई जाली पासपोर्ट का इस्तेमाल कर देश से भाग गया था.

हो सकते हैं अहम खुलासे 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम में एक सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के दो इंस्पेक्टर समेत लगभग चार अधिकारी शामिल हैं. स्पेशल  टीम को सचिन बिश्नोई के भारत प्रत्यर्पण को सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया है. सचिन बिश्नोई के प्रत्यर्पण से हत्याकांड में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है.

29 मई 2022 को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या 

गौरतलब है कि 29 मई 2022 को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेआम हत्या कर दी गई थी. मूसेवाला की गाड़ी को घेरकर शूटर्स ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं. ये शूटर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के थे. हत्याकांड कितना भयावह था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पोस्टमार्टम में सिद्धू के शरीर पर गोलियों के 24 निशान मिले थे. 

लॉरेंस बिश्नोई ने करवाई हत्या 

यहां ये भी बता दें कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ये बात स्वीकार कर चुका है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या उसने करवाई थी. लॉरेंस बिश्नोई के कबूलनामें से पहले उसके भांजे सचिन विश्नोई ने दावा कि था सिद्धू मूसेवाला को मारने में उसका हाथ है. 

HIGHLIGHTS

  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा अपडेट.
  • सचिन बिश्नोई को अजरबैजान में किया गया गिरफ्तार.
  • अजरबैजान से भारत लाया जाएगा सचिन बिश्नोई. 

Source : News Nation Bureau

delhi-police Sidhu Moosewala Sidhu Moosewala murder sachin bishnoi detained
Advertisment
Advertisment
Advertisment