बहुप्रतीक्षित यमुना नदी पर निर्मित सिग्नेचर ब्रिज को सोमवार सुबह आम जनता के लिए खोल दिया गया. सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के एक दिन बाद इसे लोगों के लिए खोला गया है. यह पुल नदी पार वजीराबाद को जोड़ता है और इससे उत्तर व उत्तरपूर्वी भाग के बीच 45 मिनट के सफर में अब सिर्फ 10 मिनट लगेंगे. इससे मौजूदा वजीराबाद पुल पर यातायात के दबाव में भी कमी आएगी.
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि, 'पुल को सुबह यातायात पुलिस को सौंप दिया गया और पुल पर यातायात की इजाजत दे दी गई.' सरकार ने इसे देश का पहला एसिट्रिकल केबल स्टे ब्रिज होने का दावा किया है. इस पुल के जरिए लोगों को 154 मीटर ऊंचे निगरानी डेक से शहर के विहंगम दृश्य का आनंद उठाने को मिलेगा.
और पढ़ें: सिग्नेचर ब्रीज: धक्का-मुक्की को लेकर बोले मनोज तिवारी, अमानतुल्ला के ख़िलाफ़ करूंगा FIR
इस 557 मीटर लंबे सस्पेंशन ब्रिज को 2004 में प्रस्तावित किया गया था और इसे दिल्ली सरकार ने 2007 में मंजूरी दी. इस पुल का उद्घाटन रविवार को आप व भाजपा कार्यकर्ताओं के झड़प के बीच हुआ
Source : IANS