Sitaram Yechury Health: राजनीतिक जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल देश के कद्दावर नेता और मार्क्सवादी पार्टी एम के महासचिव सीताराम येचुरी की हालत नाजुक बनी हुई है. उनकी बिगड़ती सेहत के बीच उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है. जहां के आईसीयू में फिलहाल सीताराम येचुरी का इलाज चल रहा है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही सीताराम येचुरी की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में एडमिट किया गया था. लेकिन मंगलवार की सुबह अचानक उनकी सेहत और नाजुक हो गई. इसके तुरंत बाद डॉक्टरों ने उन्हें गहन चिकित्सा यूनिट में भर्ती कर दिया है.
डॉक्टरों की टीम रख रही नजर
बता दें कि सीताराम येचुरी की सेहत को लेकर डॉक्टरों की एक पूरी टीम लगी हुई है. ये टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं. हालांकि अब तक डॉक्टरों की ओर से आधिकारिक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इस बीच सूत्रों से इतनी जानकारी जरूर सामने आई है कि सीपीआईएम नेता की सेहत ठीक नहीं है.
यह भी पढ़ें - पीएम मोदी करने जा रहे हैं फिर बड़ी तैयारी, जानें क्या है रणनीति
क्यों भर्ती कराया गया
मिली जानकारी के मुताबिक सीताराम येचुरी को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल यहां उनकी सांस नली में संक्रमण की शिकायत देखने को मिली है. इसका इलाज भी किया जा रहा है. हालांकि उनकी उम्र 72 वर्ष होने की वजह से थोड़ी दिक्कत हो रही है. डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल उनकी हालात नाजुक बनी हुई है.
बता दें कि 19 अगस्त से सीताराम येचुरी अपनी सेहत से परेशान हैं. उसी दौरान उन्हें सीने में दर्द औऱ सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. ब्रीथ इंफेक्शन को लेकर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. यही नहीं इस दौरान उन्होंने मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी करवाया है.
पार्टी की ओर से जारी किया गया लेटर
सीपीआई एम की ओर से सीताराम येचुरी की सेहत को लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति भी सोशल मीडिाय पर जारी की गई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पार्टी के आधिकारिक अकाउंट से एक लेटर जारी किया गया है. इस लेटर में लिखा गया है कि महासचिव की सेहत को चलते उन्हें एम्स के आईसीयू में भर्ती किया गया है.