Advertisment

दिल्ली में बिगड़ रही कोरोना से स्थिति, कई प्राइवेट अस्पतालों में वेंटिलेटर और ICU बेड फुल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में 1904 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में अब दिल्ली के बड़े प्राइवेट अस्पतालों में वेंटिलेटर और आईसीयू बेड्स भरने लगे हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Covid

कोरोना का कहर: राजधानी में कई अस्पतालों में वेंटिलेटर और ICU बेड फुल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में 1904 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में अब दिल्ली के बड़े प्राइवेट अस्पतालों में वेंटिलेटर और आईसीयू बेड्स भरने लगे हैं. दिल्ली में वैसे तो कोरोना मरीजों के लिए कुल 5784 बेड्स हैं. इसमें से अभी केवल 1485 पर मरीज हैं, जबकि 4299 बेड्स खाली हैं. लेकिन कुछ बड़े प्राइवेट अस्पतालों में ICU और वेंटीलेटर की किल्लत दिखनी शुरू हो गई है. कई अस्पतालों में वेंटिलेटर और आईसीयू बेड फुल हो गए हैं. न्यूज नेशन के आईसीयू बेड्स को लेकर सवाल उठाने पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आज ही रिव्यू बैठक बुलाएंगे.

यह भी पढ़ें : Assembly Election Live Updates : नंदीग्राम में ममता बनर्जी-अमित शाह का आमना-सामना, रोड शो के जरिए 'शक्ति प्रदर्शन' 

दिल्ली में प्राइवेट अस्पतालों की स्थिति

  • सर गंगा राम हॉस्पिटल- कुल बेड्स- 42, खाली- 1
  • होली फैमिली हॉस्पिटल, ओखला- कुल बेड्स-8 , खाली- 0
  • फोर्टिस हॉस्पिटल, शालीमार बाग- कुल बेड्स- 5 , खाली- 0
  • मैक्स हॉस्पिटल, शालीमार बाग- कुल बेड्स- 5 , खाली- 0

इसके अलावा केंद्र सरकार के नॉर्दन रेलवे हॉस्पिटल में 10 वेंटिलेटर आईसीयू बेड है, लेकिन सभी भरे हुए हैं. हालांकि बड़ी बात ये है कि दिल्ली में सरकारी और प्राइवेट मिलाकर कुल 785 वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बेड हैं, जिसमें से 249 पर मरीज हैं, 536 बेड्स खाली हैं.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ली कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज, लोगों से की खास अपील 

बिना वेंटीलेटर वाले आईसीयू बेड की स्थिति

  • इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल- कुल बेड्स- 24 , खाली- 0
  • श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट- कुल बेड्स- 21 , खाली- 0
  • महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल पंजाबी बाग- कुल बेड्स- 18 , खाली- 0
  • मैक्स हॉस्पिटल, शालीमार बाग- कुल बेड्स- 17, खाली- 0
  • जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल, रोहिणी- कुल बेड्स- 16, खाली-0
  • वेंकटेश्वर हॉस्पिटल, द्वारका - कुल बेड्स-15 , खाली- 0
  • फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट, ओखला- कुल बेड्स-12 , खाली- 0
  • फोर्टिस हॉस्पिटल, शालीमार बाग- कुल बेड्स-12 , खाली- 0
  • सर गंगा राम हॉस्पिटल- कुल बेड्स-9 , खाली- 0
  • फोर्टिस हॉस्पिटल, वसंत कुंज- कुल बेड्स- 8, खाली- 0

इसके अलावा दिल्ली सरकार के डॉ बाबा साहब अंबेडकर हॉस्पिटल में बिना वेंटिलेटर वाले आईसीयू बेड की संख्या 9 है, जबकि सभी बेड भरे हुए हैं. बिना वेंटीलेटर वाले आईसीयू बेड की बड़ी तस्वीर की अगर बात करें तो वो फिलहाल ठीक दिखाई देती है.

यह भी पढ़ें : कोरोना पर चीन को डब्ल्यूएचओ ने दी क्लीनचिट! कैसे पैदा हुआ वायरस, बताई कुछ ऐसी वजह

दिल्ली में कोरोना की स्थिति

राजधानी दिल्ली में सोमवार को 1904 पॉजिटिव केस आए. कल 2.77 फीसदी पॉजिटिविटी थी. कल होली थी, आज जो रिपोर्ट आई है. उसमें काफी कम केस हैं. पूरे देश में 50 हजार से ज्यादा केस रोजाना आ रहे हैं. 80-90 हजार टेस्ट औसतन रोजाना कर रहे हैं. कल होली थी, इसलिए कम टेस्ट हुए हैं. पूरी तरह से कड़ाई बरती जा रही है. लोगों को जागरूक करने के लिए जो जरूरत है वो भी कर रहे हैं.

बेड्स की कमी पर बोले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री

प्राइवेट अस्पतालों में ICU बेड्स की कमी पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि बेड्स को आज रिव्यू किया जाएगा और आज ही इसके लिए इंतज़ाम किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में बहुत सारे ICU बेड्स और वेंटिलेटर खाली हैं. कुछ प्राइवेट अस्पतालों में कमी है, उसको आज ठीक कर दिया जाएगा. इसमें दिल्ली के भी मरीज हैं और बाहर के भी, जितने भी गंभीर रूप से बीमार हैं वो दिल्ली ही आते हैं.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में बिगड़ रही कोरोना वायरस से स्थिति
  • कई अस्पताल में वेंटिलेटर और ICU बेड फुल
  • सत्येंद्र जैन बोले- आज ही बुलाएंगे रिव्यू बैठक
corona-virus दिल्ली सरकार Delhi Corona Delhi hospital beds
Advertisment
Advertisment
Advertisment