राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह नमी रही। इस नमी के साथ दिल्ली में स्मॉग जैसा वातावरण दिखाई दे रहा है। इस धुंध की वजह से लोगों में संशय बना हुआ है कि कहीं ये स्मॉग तो नहीं। लोगों के लिए ऐसा मौसम खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश के मौसम में स्मॉग छाया हुआ है। अमूमन देखा गया है कि गाड़ियों के प्रदूषण के साथ कोहरे के मिलने से स्मॉग पैदा होता है। फिर ऐसे मॉनसून के मौसम में स्मॉग कैसे हो सकता है, लेकिन दिल्ली और दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा में ऐसा माहौल बन गया है कि लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि इस बारिश के मौसम में स्मॉग हो सकता है। मौसम विभाग द्वारा और मौसम वैज्ञानिकों द्वारा कहा जाता है कि बारिश के बाद कम से कम प्रदूषण की मात्रा में कमी आती है और लोगों को खुले में सांस लेने की राहत मिलती है, लेकिन अब ऐसे मौसम में लोगों की सेहत बिगड़ने का खतरा मंडराने लगता है।
यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, "आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश से लेकर सामान्य बारिश होने की संभावना है।"
अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 93 फीसदी दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने बताया कि शहर में पिछले 24 घंटों के दौरान 41.6 मिलीमीटर बारिश हुई है।
और पढ़ेंः मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
वहीं, सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 29.5 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Source : News Nation Bureau