दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता प्रदूषण चिंता का सबब बना हुआ है। बुधवार सुबह को दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर स्मॉग छाया जिसकी वजह से एयर पॉल्यूशन लेवल फिर से खराब स्थिति पर पहुंच गया।
बुधवार सुबह तक हानिकारक कणों (पीएम 2.5 और पीएम 10 पार्लिकल्स) का लेवल दोगुना बढ़ गया।
दिल्ली में बुधवार सुबह स्मॉग की वजह से विजिविलिटी काफी कम रही। दिल्ली में बुधवार को कम दृश्यता के चलते 12 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। वहीं 25 ट्रनें देरी से चल रही हैं, जबकि एक ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है।
एनसीआर के नोएडा में भी पॉल्यूशन के हालात बदतर हो चुके हैं।
और पढ़ेंः दिल्ली में कम दृश्यता के कारण 25 ट्रेनें लेट, 5 के समय में किया बदलाव
Source : News Nation Bureau