दिल्ली के नंद नगरी खेल मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने इसकी महोत्सव की शुरुआत की. इस मौके पर मनोज तिवारी के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता , दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी और डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली भी मौजूद रहे. इस मौके पर सांसद मनोज तिवारी और रमेश बिधूड़ी ने भी क्रिकेट में हाथ आजमाए. उत्तर पूर्वी से दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि 5 जुलाई 2022 शाम 3 बजे से प्रधानमंत्री जी के निर्देशानुसार जो सांसद खेल महोत्सव शुरू हो रहा है, वो सुबह प्रतिदिन सुबह 7 से 10 बजे और शाम 4 से 7 बजे तक होगा. इसमें क्रिकेट के अलावा महिला फुटबॉल और एथलेटिक्स भी होगा. उन्होंने कहा कि क्रिकेट और फुटबॉल में उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा की 12 टीमें खेलेंगी, जिसमें 10 विधानसभा की 10 टीम और हमारी लोकसभा की, दिल्ली पुलिस की एक टीम और एक टीम मीडिया की भी हिस्सा लेंगी. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का मकसद लोगों को संदेश देना कि स्वास्थ्य के लिए खेल जरूरी है और साथ ही गली-गली में छिपी खेल प्रतिभाओं को उचित अवसर देना भी हमारा उद्देश्य है.
यह भी पढ़ें: CM केजरीवाल का बीजेपी पर हमला, कहा- ED, CBI की धमकी देती है BJP
सांसद रमेश बिधूड़ी ने भी कहा कि ऐसे आयोजन करने के लिए विशेष प्रयास और मेहनत की जरूरत होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कदम उन युवाओं के लिए विशेष अवसर है जो खेलने की इच्छा होने बावजूद साधनों से वंचित है. उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव ऐसे युवा खिलाड़ियों को मंजिल का रास्ता देगा. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि खेल हमें जीत और हार में धैर्यवान बनाता है. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों के माध्यम से खेल महोत्सव का आयोजन कर समाज को एक संदेश और युवाओं को विशेष अवसर दिया है. ऐसे आयोजन के लिए सांसद मनोज तिवारी को हृदय की गहराइयों से बधाई देता हूं.
इस मौके पर डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा कि मेरा प्रयास है कि दिल्ली से ज्यादा संख्या में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों को निकाला जाए और इसके लिए हर दिन दिल्ली में तीन मैचों का आयोजन हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सांसद मनोज तिवारी जी हमें यह ग्राउंड डीडीए से दिलवा देंगे तो इसे विकसित कर मैं यहां क्रिकेट एकेडमी खोलने का प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा एक और मैदान उत्तर पूर्वी दिल्ली में क्रिकेट मैदान के रूप में विकसित करने का संकल्प लेता हूं और सांसद मनोज तिवारी के सहयोग से उसे पूरा भी करूंगा.
आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी आनंद त्रिवेदी ने बताया कि 12 क्रिकेट टीमों के 12 ओनर होंगे.
टीम इस प्रकार है: 1. गोकलपुर दबंग, 2. रोहतासनगर रेंज़र्स, 3. सीमापुरी स्ट्राइकर्स, 4. मुस्तफाबाद चैलेंजर्स, 5. बाबरपुर बुलडोजर्स, 6. घोंडा लायंस, 7.करावल नगर हीरोज़, 8. सीलमपुर रेंजर्स, 9. बुराड़ी बुल्स, 10. तिमारपुर टाइटंस, 11. पुलिस पैंथर्स, 12. मीडिया मास्टर्स.
HIGHLIGHTS
- नंद नगरी खेल मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता की हुई शुरुआत
- सांसद मनोज तिवारी और रमेश बिधूड़ी ने भी क्रिकेट में आजमाए हाथ