Advertisment

Noida: दो दिन बाद गिरेंगे ट्विन टॉवर, ट्रैफिक रूट में बदलाव; जान लें-वर्ना होंगे परेशान

नोएडा के सुपरटेक ट्विन टॉवर ध्वस्त करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. जिसके बाद नोएडा प्राधिकरण की CEO, नोएडा पुलिस कमिश्नर सहित तमाम संबंधित अधिकारी ट्विन टॉवर को लेकर निरीक्षण कर चुके है और 28 अगस्त को हर एक विभाग अपनी जिम्मेदारी...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Noida Twin Tower

Twin Tower Noida( Photo Credit : File)

Advertisment

नोएडा के सुपरटेक ट्विन टॉवर ध्वस्त करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. जिसके बाद नोएडा प्राधिकरण की CEO, नोएडा पुलिस कमिश्नर सहित तमाम संबंधित अधिकारी ट्विन टॉवर को लेकर निरीक्षण कर चुके है और 28 अगस्त को हर एक विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाने की कार्य योजना तैयार कर चुके है. इसी बीच नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने अपना रूट प्लान जारी किया है, ताकि 28 अगस्त को अपने घरों से निकलने वाले लोग बिना किसी समस्या के आपनी मंजिलों तक आसानी से पहुंच सके. क्योंकि 28 अगस्त को ट्विन टॉवर की तरफ जाने वाले तमाम रास्ते बंद होंगे साथ ही नोएडा एक्सप्रेस वे भी आधे घण्टे के लिए बंद किया जाएगा .

नोएडा DCP ट्रैफिक गणेश साहा द्वारा ट्रैफिक रूट को लेकर पिछले कई दिनों से मंथन किया जा रहा था जिसके बाद अब 28 अगस्त का ट्रैफिक रूट प्लान जारी कर दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी रूट प्लान की जानकारी इस प्रकार है 

 28 अगस्त को पूर्ण रूप से बंद रहेंगे ये रोड 

1- एटीएस तिराहा से गेझा फल/सब्जी मण्डी तिराहा तक मार्ग.
2- एल्डिको चौक से सैक्टर 108 की ओर डबल मार्ग व सर्विस रोड.
3- श्रमिक कुंज चौक से सैक्टर 92 रतिराम चौक तक डबल मार्ग.
4- श्रमिक कुंज चौक से सैक्टर 132 की ओर फरीदाबाद फ्लाई ओवर.
5- सैक्टर 128 से श्रमिक कुंज चौक तक फरीदाबाद फ्लाई ओवर.

 एक्सप्रेस-वे का रूट डायवर्ट इस तरह से किया गया है

1- नोएडा से ग्रेटर नोएडा/यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37 की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात सिटी सैन्टर, सैक्टर 71 होकर गन्तव्य की ओर जायेगा.
2- नोएडा से ग्रेटर नोएडा/यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले यातायात को फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से एलीवेटेड रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात एलीवेटेड रोड होकर सैक्टर 60, सैक्टर 71 होकर गन्तव्य की ओर जायेगा.
3- नोएडा से ग्रेटर नोएडा/यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले यातायात को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे व सर्विस रोड को फरीदाबाद फ्लाई ओवर से पहले सैक्टर 82 कट के सामने पूर्ण बन्द किया जायेगा. यह यातायात गेझा तिराहा, फेस-2 होकर गन्तव्य की ओर जायेगा.
4- ग्रेटर नोएडा से नोएडा/दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को परीचौक से सूरजपुर की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात सूरजपुर, यामाहा, फेस-2 अथवा बिसरख, किसान चौक होकर गन्तव्य की ओर जायेगा.
5- यमुना एक्सप्रेस-वे/ग्रेटर नोएडा से नोएडा/दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को यमुना एक्सप्रेस-वे के ऊपर जीरो प्वाईंट से परी चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात परीचौक, सूरजपुर, यामाहा, फेस-2 अथवा बिसरख, किसान चौक होकर गन्तव्य की ओर जायेगा.
6- यमुना एक्सप्रेस-वे/ग्रेटर नोएडा से नोएडा/दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे व सर्विस रोड सैक्टर 132 के सामने पूर्ण बन्द किया जायेगा. यह यातायात सेक्टर 132 के अन्दर से होकर पुस्ता रोड से गन्तव्य की ओर जायेगा.

 28 अगस्त को ये रूट रहेंगे डायवर्ट

1- एनएसईजेड की ओर से एल्डिको चौक से सैक्टर 108 की ओर जाने वाले यातायात को एल्डिको चौक से पंचशील अण्डरपास की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा.
2- एनएसईजेड, सैक्टर 83 की ओर से आकर सैक्टर 92 चौक से श्रमिक कुंज की ओर जाने वाले यातायात को एल्डिको चौक से पंचशील अण्डरपास की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जायेगा.
3- सैक्टर 105 की ओर से आकर श्रमिक कुंज सैक्टर 93 चौक से सैक्टर 92 की ओर जाने वाले यातायात को सैक्टर 108 चौक से गेझा तिराहा की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जायेगा.
4- हाजीपुर, सैक्टर 105, 108 से एल्डिको चौक होकर सैक्टर 83, एनएसईजेड फेस-2 की ओर जाने वाले यातायात को सैक्टर 105 व सैक्टर 108 चौक से गेझा तिराहा की ओर गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा.
5- सैक्टर 82, श्रमिक कुंज से फरीदाबाद फ्लाई ओवर का प्रयोग कर सैक्टर 132 की ओर जाने वाला यातायात को सैक्टर 108 यू-टर्न से सैक्टर 108, 105 की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जायेगा.
6- सैक्टर 132 की ओर से आकर फरीदाबाद फ्लाई ओवर का प्रयोग कर सैक्टर 82 की ओर जाने वाला यातायात फ्लाई ओवर से पूर्व सैक्टर 128 की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जायेगा.
7- सभी डायवर्जन बिन्दुओं से इमरजेन्सी वाहनों एम्बुलेन्स आदि को सकुशल पास कराया जायेगा.
8- यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: UP: नोएडा सेक्टर 80 में फैक्ट्री में भीषण आग लगी, दमकल की गाड़ियां पहुंची

 ट्विन टॉवर ध्वस्तीकरण के दौरान ये होगी पार्किंग की व्यवस्था 

1- ओवी वैन पार्किंग फरीदाबाद फ्लाई ओवर के नीचे व सैक्टर 128 से 93 की ओर उतरने वाले फरीदाबाद फ्लाई ओवर लूप के बराबर में ग्राउण्ड तथा मीडिया बन्धुओं के वाहनों की पार्किंग श्रमिक कुंज रेड लाईट के कोने पर सैक्टर 108 की ओर होगी.
2- पुलिस/प्रशासनिक अधिकारीगण के वाहनों को सैक्टर 132 सर्विस रोड पर कांच वाली बिल्डिंग की पार्किंग में होगी.
3- रिजर्व/इमरजेन्सी पार्किंग सैक्टर 108 के पास खाली ग्राउण्ड में रहेगी.
4- फायर सर्विस/एम्बुलेन्स वाहन सैक्टर 93 एल्डिको चौक व श्रमिक कुंज चौक सैक्टर 93 पर होगी.
5- टावर के आस-पास एटीएस विलेज, सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसायटी में रहने वाले निवासी अपने वाहनों को बॉटनिकल गार्डन मल्टीलेवल पार्किंग एवं नया बस अड्डा सैक्टर 82 में पार्क कर सकते है.

इमरजेन्सी के लिए एंबुलेंस, फायर सर्विस का रूट प्लान भी तैयार 

1- आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेन्स, फायर सर्विस व अन्य इमरजेन्सी वाहनों के लिए कन्टीजेन्सी मार्ग सैक्टर 93 टावर से सैक्टर 92 रतिराम चौक या एल्डिको चौक से फेलिक्स अस्पताल सैक्टर 137 तक
2- आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेन्स, फायर सर्विस व अन्य इमरजेन्सी वाहनों के लिए कन्टीजेन्सी मार्ग सैक्टर 93 टावर से श्रमिक कुंज चौक या एटीएस चौक से यथार्थ अस्पताल सैक्टर 110 तक
3- आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेन्स, फायर सर्विस व अन्य इमरजेन्सी वाहनों के लिए कन्टीजेन्सी मार्ग सैक्टर 93 टावर से फरीदाबाद फ्लाई ओवर से जेपी अस्पताल सैक्टर 128 तक

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जारी किए हेल्प लाइन नंबर 

यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं. वाहनों के मार्ग पर खड़े होने की स्थिति में यातायात पुलिस के पास उपलब्ध 06 क्रेनों को टावर के आस-पास यातायात व्यवस्थापन/संचालन हेतु भिन्न-भिन्न मार्गां पर व्यवस्थापित किया जायेगा, जो आवश्यकतानुसार कार्य करेगी.

HIGHLIGHTS

  • सुपरटेक ट्विन टॉवर 28 अगस्त को गिरेंगे
  • नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी बंद रहेगा ट्रैफिक
Supertech supertech twin tower demolition Traffic Diversions ट्विन टॉवर
Advertisment
Advertisment
Advertisment