तुगलकाबाद में रविदास मंदिर निर्माण मामले पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश- दूसरी जगह तलाशें याचिकाकर्ता

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम इस धरती पर मौजूद हर किसी की भावनाओं का सम्मान करते हैं लेकिन ये साफ है कि उस जगह फिर से मन्दिर बनाने का आदेश नहीं दिया जा सकता

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
तुगलकाबाद में रविदास मंदिर निर्माण मामले पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश- दूसरी जगह तलाशें याचिकाकर्ता

सुप्रीम कोर्ट( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के तुगलकाबाद में रविदास मंदिर फिर से बनाने की अर्जी दायर की गई है. इस अर्जी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से मंदिर निर्माण के लिए वैकल्पिक जगह तलाशने के लिए कहा है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वो याचिकाकर्ताओं की भावना का सम्मान करते हैं लेकिन उसी जगह मंदिर निर्मण की इजाजत नहीं दी जा सकती.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान सेना ने फिर उड़वाया अपना मजाक, कश्मीर के जिक्र में गलत अंग्रेजी का चयन

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम इस धरती पर मौजूद हर किसी की भावनाओं का सम्मान करते हैं लेकिन ये साफ है कि उस जगह फिर से मन्दिर बनाने का आदेश नहीं दिया जा सकता. मंदिर बनाने के लिए कोई दूसरी बेहतर जगह तलाशिए, वन की ज़मीन पर नहीं.

यह भी पढ़ें: VIDEO : एयरफोर्स ने बालाकोट एयरस्‍ट्राइक का पहला वीडियो जारी किया

किसने दायर की थी याचिका?

दरअसल ये याचिका पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन और हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी. अर्जी में मांग की गई थी कि 1509 से मौजूद मंदिर को गिराए जाने से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है. संत रविदास को मानने वाले लोगों को वहां पूजा करने का अधिकार है. इसलिए कोर्ट दोबारा मंदिर बनाने का आदेश दे. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को वैकल्‍पिक जगह तलाशने को कहा है.

Supreme Court Tuglakabad ravidas mandir temple contruction
Advertisment
Advertisment
Advertisment