दिल्ली के अभिभावकों के लिये सुप्रीम कोर्ट से एक राहत भरी खबर है। सरकारी ज़मीन पर बने दिल्ली के निजी स्कूल अब सरकार की इजाज़त के बिना फीस नहीं बढ़ा पाएंगे।
निजी स्कूलों के संगठन की तरफ से फीस बढ़ाने पर रोक संबंधी दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
दिल्ली हाई कोर्ट ने पिछले साल 19 जनवरी को दिए फैसले में कहा था, 'सरकार से मिली ज़मीन पर बने स्कूल अपनी मर्ज़ी से फीस नहीं बढ़ा सकते। ऐसे स्कूल दिल्ली स्कूल एजुकेशन एक्ट 1973 की धारा 17(3) से बंधे हुए हैं। यदि वो फीस बढ़ाते हैं तो दिल्ली सरकार का शिक्षा निदेशालय उनके इस फैसले को रद्द कर सकता है।'
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी को डिग्री मामले में मिली राहत, CIC के आदेश पर दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई रोक
सोमवार को चीफ जस्टिस जे एस खेहर की बेंच ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ निजी स्कूलों की याचिका पर कड़ा रुख अख्तियार किया और कहा, 'स्कूल या तो नियम मानें या सरकारी ज़मीन छोड़ दें।'
दिल्ली में फीस बढ़ाए जाने को लेकर अभिभावक विरोध करते रहे हैं। इस समय दिल्ली में करीब 400 निजी स्कूल हैं जो डीडीए से मिली ज़मीन पर बने हैं।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा डीएनडी का 'फ्री' सफर, CAG को दिया 8 हफ्तों का समय
सुप्रीम कोर्ट के इस निर्देश के बाद निजी स्कूलों में सरकार के दखल के बढ़ने की संभावना है। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने पहले से ही निजी स्कूलों के लिये नियम कड़े कर दिये हैं।
ये भी पढ़ें: जल्द ही भारत की सड़कों पर दौड़ेगी नई मर्सिडीज बेंज E-Class, जानिए क्या है खास
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में करीब 400 निजी स्कूल हैं, जो डीडीए से मिली ज़मीन पर बने हैं
- केजरीवाल सरकार ने पहले से ही निजी स्कूलों के लिये नियम कड़े कर दिये हैं
Source : News Nation Bureau