मेट्रो स्टेशन पर मिला एक संदिग्ध बैग, सुरक्षाकर्मियों ने खोलकर देखा तो...

सीसीटीवी फुटेज देखने से बैग के मालिक का पता चला. सीआईएसएफ कर्मियों ने आनन-फानन में बैग मालिक की तलाश शुरू कर दी.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मेट्रो स्टेशन पर मिला एक संदिग्ध बैग, सुरक्षाकर्मियों ने खोलकर देखा तो...
Advertisment

स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले दिल्ली मेट्रो रेल की सुरक्षा में मुस्तैद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सुरक्षाकर्मियों ने ईमानदारी की एक और मिसाल कायम की. सीआईएसएफ के ईमानदार जवानों ने इस बार हाथ लगे एक लाख रुपये से भरा बैग जिसका था, उसके हवाले कर दिया.सीआईएसएफ के प्रवक्ता सहायक महानिरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने यह जानकारी आईएएनएस को दी. अर्धसैनिक बल के जवानों ने ईमानदारी की यह मिसाल 14 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले पेश की.

यह भी पढ़ेंःदिल्‍ली मेट्रो की ब्‍लू लाइन में आई खराबी हुई दूर, डीएमआरसी का दावा, रक्षाबंधन के दिन मुसाफिरों ने झेली दिक्‍कतें

प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को दोपहर बाद शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर एक संदिग्ध बैग जवानों को लावारिस हालत में स्कैनर में मिला. उन्होंने जब बैग को खोलकर देखा तो उसके अंदर एक लाख रुपये नगद और अन्य जरूरी चीजें थीं.

यह भी पढ़ेंः 16 अगस्‍त का राशिफलः जानिए किसकी चमकेगी किस्‍मत, किसे रहना होगा सावधान

सीसीटीवी फुटेज देखने से बैग के मालिक का पता चला. सीआईएसएफ कर्मियों ने आनन-फानन में बैग मालिक की तलाश शुरू कर दी. कुछ घंटों की मेहनत के बाद बैग के मालिक प्रवीण झा (30) मिल गए. वह द्वारका के रहने वाले हैं. सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें रुपयों सहित बैग लौटा दिया.

यह भी पढ़ेंः Viral Video: इस लड़के ने अपने Boyfriend को इस तरह किया प्रपोज कि ...

प्रवीण ने सुरक्षाकर्मियों को बताया कि वह भूलवश बैग स्कैनर में छोड़ आए थे. मेट्रो जब धौला कुआं के करीब पहुंची, तब उन्हें बैग कहीं छूट जाने का ख्याल आया. भारी रकम खो जाने से चिंतित प्रवीण ने सीआईएसएफ के जवानों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, "अब मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि ईमानदारी अभी भी जिंदा है."

Source : IANS

कंगना रनाउत को CISF कर्मी ने मारा थप्पड़ Delhi Metro train CISF jawan Honesty Stories
Advertisment
Advertisment
Advertisment