Swati Maliwal Misbehavior Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और आप नेता स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस अब एक्शन में नजर आ रही है. दिल्ली पुलिस की टीम स्वाति मालीवाल के घर पहुंची है. स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी रैंक के अधिकारी मालीवाल के घर पहुंचे हैं. पुलिस अधिकारी स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू करेगी. बता दें कि बीते दिनों स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल के घर मिलने गई थीं. इसी दौरान केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की थी. अरविंद केजरीवाल के घर से दिल्ली पीसीआर को कॉल गई थी, जिसमें कहा गया था कि मैं स्वाति मालीवाल बोल रही हूं. मेरे साथ केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने दुर्व्यवहार किया है. इसके बाद मामला तूल पकड़ लिया.
गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत संज्ञान लिया है. महिला आयोग ने विभव कुमार को समन भेजा और 17 मई को सुबह 11 बजे आयोग के समक्ष के सामने पेश होने को कहा. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को पत्र लिखा है. यह पत्र 13 मई को लिखा गया था. आयोग ने दिल्ली पुलिस से इस मामले में तीन दिनों के भीतर एक्शन रिपोर्ट मांगी है.
केजरीवाल सख्त कार्रवाई करेंगे- संजय सिंह
वहीं, पार्टी के राज्यसभा सांसद और आप नेता संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को संज्ञान में लिया है और वो इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे. संजय सिंह ने बताया था कि स्वाति मालीवाल सोमवार को सीएम केजरीवाल से मिलने आई थीं. वो ड्रॉइंग रूम में इंतजार कर रही थीं. इसी दौरान विभव कुमार वहां पहुंचे और उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता की.
Source : News Nation Bureau