शनिवार को हुए वकील और पुलिस विवाद के बाद आज पहली बार तीस हजारी कोर्ट खुलेगी. वहीं दूसरी तरफ हड़ताल पर गए वकील आज न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे. इसका फैसला
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने जनरल हाउस की मीटिंग में लिया. ये बैठक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे ने बुलाई थी. वकीलों द्वारा हड़ताल की घोषणा के बाद भी दिल्ली पुलिस के हाथ-पांव फूले हुए हैं. इस बात को लेकर कि जिस अदालत परिसर में खुलेआम एक दिन पहले ही लात-घूंसे, लाठी-डंडे वकीलों और पुलिस के बीच चले थे, अब वहां सुरक्षा इंतजाम करना इतना आसान नहीं है. हर लम्हा किसी भी बवाल की प्रबल संभावनाएं बनी रहेंगी. इस सबके बावजूद, पुलिस ने सोमवार को तीस हजारी अदालत की सुरक्षा किसी किले सी अभेद्य बनाने के लिए खास रणनीति बनाई है. इस रणनीति के तहत तय हुआ है कि शनिवार को दिल्ली पुलिस की तीसरी वाहनी के जिन पुलिसकर्मियों के साथ वकीलों की मारपीट हुई, उन्हें सोमवार को दोबारा अदालत परिसर में न लगाया जाए.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो