दिल्ली की सर्दी (Delhi Winter) तो पहले से ही काफी मशहूर है और इस बार दिल्ली में पड़ रही ठंड ने ये भी दिखा दिया है कि क्यों आखिर लोग दिल्ली की ठंड की मिसाल दी जाती है. दिल्ली में इस साल काफी ज्यादा ठंड पड़ रही है. इस ठंड ने दिल्ली के लोगों की जिंदगी को जमा कर रख दिया है. बीती रात दिल्ली की सबसे सर्द रात रही जिसमें तापमान लुढ़क कर 2.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो कि अब तक सबसे ज्यादा ठंडी रात भी रही. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले राजधानी दिल्ली में इतनी ठंड 1977 में पड़ी थी.
भारतीय मौसम विभाग (Indian Meterological Department) के मुताबिक, शनिवार की सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली का तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. कई जगहों पर कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी गिर गई है जिससे एक्सीडेंट होने का खतरा भी बढ़ा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में ठंड और भी बढ़ सकती है.
दिल्ली के राजपथ पर काफी ज्यादा कोहरे के बीच तापमान 2.4 डिग्री रिकार्ड हुआ.
Delhi: Dense fog at Rajpath this morning. Temperature of 2.4°C was recorded in Delhi at 6:10 am, today. pic.twitter.com/mHpEsaaUcj
— ANI (@ANI) December 28, 2019
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर से 370 हटने के बाद संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में दोगुनी वृद्धि
दिल्ली में ठंड और कोहरे के कारण विमानों के उड़ानों में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में कोहरे के चलते 4 विमानों को दूसरी जगह डायवर्ट करना पड़ा है. कोहरे के कारण विमानों को CAT III-B(instrument landing system) पर चलानी पड़ रही है. जबकि मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 25 ट्रेने भी लेट हुई हैं.
Four flights have been diverted till now at Delhi airport due to low visibility. At present, flights operating under CAT III-B(instrument landing system) conditions at the Delhi airport.
— ANI (@ANI) December 28, 2019
भारतीय मौसम विभाग ने 28 दिसंबर की सुबह 8.30 तापमान रिकार्ड किया है जिसमें सरफदगंज एनक्लेव 2.4, पलाम में 3.1, लोधी रोड पर 1.7, आया नगर में 1.9 जबकि दिल्ली में आज सबसे कम तापमान 1.7 तक गिरने की उम्मीद है.
Indian Meteorological Department: 8.30 am temperatures- Safdurjung enclave 2.4, Palam 3.1, Lodhi Road 1.7, Aya Nagar 1.9. Delhi's minimum temperature today will be 1.7 degrees. #Delhi pic.twitter.com/Pl5gDbTvpQ
— ANI (@ANI) December 28, 2019
दरअसल पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी ने राजधानी दिल्ली सहित पूरे मैदानी इलाकों में गलन बढ़ा दी है. शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में शिमला से भी ज्यादा ठंडी रिकार्ड की गई. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया. आयानगर में तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
लोग इस ठंड का सामना करने के लिए आग जला रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री रहा है.
मौसम विभाग का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली सहित मैदानी इलाकों में अगले कुछ दिनों ने काफी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद. इसी के साथ मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों में दिल्ली में बारिश होने के साथ ही साथ ओले भी गिर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्रीजी !!! शहरी लोगों के लिए बेरोजगारी है सबसे बड़ी चिंता, सर्वेक्षण तो यही कह रहे
रैन बसेरों के भरोसे जिंदगी
ठंड ने इस बार अपने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस ठंड से सबसे अधिक समस्या मजदूर वर्ग के उन लोगों को हो रही है जो सड़कों के किनारे अपनी रात बिताने को मजबूर हैं. हालांकि रैन बसेरों में सभी के लिए प्रवेश निशुल्क है लेकिन अभी भी तमाम ऐसे रैन बसेरे हैं जहां पर गरीबों को प्रवेश बड़ी मुश्किल से मिल पाता है.
HIGHLIGHTS
- बीती रात दिल्ली की सबसे सर्द रात रही जिसमें तापमान लुढ़क कर 2.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
- इससे पहले राजधानी दिल्ली में इतनी ठंड 1977 में पड़ी थी.
- शनिवार की सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली का तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
Source : News Nation Bureau