(रिपोर्ट- रुम्मान उल्लाह खान)
दिल्ली में रंगदारी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. नांगलोई और अलीपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं. पुलिस ने बताया कि गोगी गैंग के बदमाशों ने फायरिंग की और पर्ची छोड़ी, जिसमें फज्जा और अंकेश लाकड़ा का नाम लिखा था.
गोगी गैंग का इतिहास
गोगी गैंग का नाम जीतेंद्र गोगी से जुड़ा है, जो दिल्ली का बड़ा गैंगस्टर था. उसकी 2021 में रोहिणी कोर्ट में हत्या कर दी गई थी. अब उसकी गैंग की कमान दीपक बॉक्सर संभाल रहा है, जो फिलहाल तिहाड़ जेल में है.
गैंगवार की घटनाएं फिर से शुरू होने की आशंका
दिल्ली में विरोधी गैंग्स के द्वारा रंगदारी और फायरिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिसके चलते गैंगवार की आशंकाएं बढ़ती जा रही हैं. पुलिस ने 11 गैंग की पहचान की है, जो रंगदारी, फायरिंग और हत्या जैसी घटनाओं में शामिल हैं. इनमें शामिल हैं:
- लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग : जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा में रहने वाले गोल्डी बराड़ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद चर्चा में आया. गैंग के एक सदस्य रोहित गोदारा पिछले साल जयपुर में करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में भी शामिल था. यह गैंग बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकियां देने के लिए भी कुख्यात है बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी लॉरेंस का नाम सामने आया है.
हिमांशु भाऊ गैंग : स्पेन या पुर्तगाल में रहने वाला हिमांशु भाऊ 22 साल की उम्र में यूरोप से एक क्राइम सिंडिकेट चला रहा है. उसके तीन साथी मई में तिलक नगर इलाके में एक सेकेंड हैंड लग्जरी कार शोरूम में फायरिंग करने में शामिल थे हिमांशु भाव के शूटर ही राजौरी गार्डन में बर्गर किंग में हुई हत्या में शामिल थे.
कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग 32 साल का कपिल सांगवान उर्फ नंदू हरियाणा और दिल्ली पुलिस का वॉन्टेड गैंगस्टर है उसके ब्रिटेन में छुपे होने का शक है. इनेलो के हरियाणा अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के मुख्य संदिग्धों में से एक है. उसका बड़ा भाई ज्योति सांगवान उर्फ बाबा तिहाड़ जेल में बंद है.
मंजीत महाल गैंग : दिल्ली के मित्राऊं गांव के अनूप-बलराज गैंग के गुर्गे के रूप में मंजीत महाल ने कथित तौर पर गैंगस्टर से नेता बने किशन पहलवान के कई साथियों की हत्या की है. वो इस समय तिहाड़ जेल में बंद है. जितेंद्र गोगी-संपत नेहरा गैंग जितेंद्र मान उर्फ गोगी की सितंबर 2021 में रोहिणी कोर्ट के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद संपत नेहरा ने उसके गैंग की कमान संभाली नेहरा इस वक्त पंजाब की जेल में बंद है.
कौशल गैंग: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का विरोधी कौशल चौधरी 2021 में मोहाली में एक युवा नेता विक्की मिड्दुखेड़ा की हत्या में शामिल था वो अब पंजाब की एक जेल में बंद है.
नीरज फरीदपुरिया गैंग : 2019 में फरीदाबाद में कांग्रेस नेता विकास चौधरी की हत्या के मामले में वॉन्टेड नीरज फरीदपुरिया और उसके साथी हरियाणा में अनाज मंडी के व्यापारियों और आढ़तियों से जबरन वसूली मैं शामिल है. दिल्ली में भी उसने रंगदारी और वसूली की कई वारदातों का अंजाम दिया है.
नीरज बवाना गैंग : इस गैंग की कमान तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवाना संभाल रहा है. कहा जाता है कि वह तिहाड़ जेल से दिल्ली और हरियाणा के व्यापारियों से जबरन वसूली के लिए कॉल करता है.
सुनील टिल्लू गैंग : सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया की 2023 में तिहाड़ जेल के अंदर गोगी गैंग ने चाकू और सुएं घोंपकर हत्या कर दी थी माना जाता है कि उसके गैंग के सदस्य उसकी हत्या का बदला लेने के लिए मौके की तलाश में हैं
हाशिम बाबा गैंग : जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा पर हत्या और हत्या के प्रयास सहित 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं हाशिम बाबा पहले यमुनापार के इलाकों में सक्रिय नासिर गैंग का शार्पशूटर था. दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में हुई गोलीबारी के पीछे हाशिम बाबा गैंग का हाथ है.
इरफान उर्फ छेनू गैंग : नासिर-इरफान उर्फ छेनू पहलवान गैंग यमुनापार के इलाकों में अवैध सट्टेबाजी और जुए के कारोबार में वर्चस्व हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहा है.
सुरक्षा की चुनौती
दिल्ली में रंगदारी और गैंगवार की घटनाएं सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती हैं. पुलिस को इन घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करनी होगी.