दिल्ली के यमुना बैंक के फ्लाईओवर के पास एक दिल को दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक चलती कार में आग लग गई, जिसमें तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. मृतकों में एक महिला और उसकी दो बेटियां शामिल है. इस हादसे में महिला का पति किसी तरह अपनी एक बेटी को बचाने में कामयाब हो गया. आग किस वजह से लगी पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि सीएनजी लीक होने की वजह से गाड़ी में आग लगी.
इसे भी पढ़ें: नैरोबी जा रही इथोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट क्रैश, क्रू मेंबर समेत 157 की मौत
जानकारी के मुताबिक गाज़ियाबाद के लोनी के रहने वाले उपेंद्र अपनी तीन बेटी और पत्नी को लेकर कार से कालकाजी जा रहे थे. इस दौरान गाड़ी में अचानक आग लग गई. जिसके बाद उपेंद्र ने गाड़ी को सड़क किनारे लगाया और आगे की सीट पर बैठी बेटी को बाहर निकाला. लेकिन पिछली सीट पर बैठी हुईं अपनी पत्नी और दो बेटियों को निकाल नहीं पाया. जब तक वो उन्हें निकाल पाता आग पूरी तर कार को अपनी चपेट में ले चुका था.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच करने में लग गई है.
Source : News Nation Bureau