दिल्ली सरकार की महिलाओं को निशुल्क यात्रा की धोषणा पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी पूरी तरह से महिलाओं के प्रति समर्पित है. हमलोग महिलाओं के लिए कुछ भी करेंगे, जो संभव है. उन्होंने कहा कि योजनाएं इस तरह से नहीं बनाई जाती है. पहले घोषणा करें फिर प्रोपोजल तैयार करें. वे वही चीज फिर से किया है जो अनाधिकृत कालोनी के केस में किया था.
Union Min HS Puri on Delhi govt's proposal to make metro&bus rides free for women:BJP is all for women.We'll do anything for women if it's possible. But schemes are not made like this that you announce it first&then make proposal.Same thing he did in case of unauthorised colonies pic.twitter.com/5yrzjy3WSG
— ANI (@ANI) June 6, 2019
वहीं इस मामले पर पलटवार करते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल इस तरह की नई योजना लेकर आए हैं तो इस योजना का मजाक उड़ाया जाता है. जब यह योजना चल जाएगी, तो कहेंगे यह सफल योजना है. फिर सबलोग इसकी तारीफ करेंगे.
Delhi Deputy CM Manish Sisodia on Union Minister Hardeep Singh Puri's remark on Delhi govt's proposal to make metro&bus rides free for women: Whenever Arvind Kejriwal introduces a new scheme of this kind, it's made fun of. But when it's done, they say yes it is successful. pic.twitter.com/aMuKf80jIO
— ANI (@ANI) June 6, 2019
मनीष सिसोदिया ने कहा कि बहुत सम्मान के साथ मैं केंद्र सरकार को बताना चाहता हूं कि उसे मुस्कुराते रहना चाहिए और बस दिल्ली वालों को अपना आशीर्वाद देना चाहिए. हम काम करेंगे.
Delhi Deputy CM Manish Sisodia on Union Minister Hardeep Singh Puri's remark on Delhi govt's proposal to make metro&bus rides free for women: With a lot of respect, I want to tell him that he must keep smiling & just give his blessings to Delhi people. We will do the work. https://t.co/4tLIiX8Ha9
— ANI (@ANI) June 6, 2019
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी ने गुरुवार को कहा कि उन्हें दिल्ली सरकार से बसों और मेट्रो में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस सप्ताह की शुरुआत में बसों और मेट्रो में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा की थी. केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए पुरी ने कहा, 'आप ऐसा नहीं कर सकते कि पहले योजना की घोषणा कर दें और फिर उसे लेकर एक प्रस्ताव तैयार करें.' पुरी ने कहा कि दिल्ली सरकार के पास 50,000 करोड़ रुपये का बजट है, जिसका उपयोग उसने केंद्र की स्वच्छ भारत योजना या आयुष्मान भारत योजना में नहीं किया है, लेकिन मुफ्त सवारी के लिए 2,500 रुपये की सब्सिडी देना चाहती है. उन्होंने कहा, 'सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में 11,000 बसों को अनिवार्य किया है, आज कितनी बसें हैं? मैंने संसद में कहा है कि हमें मेट्रो में बुजुर्गो और विद्यार्थियों के लिए सुविधा प्रदान करनी चाहिए और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन उसी के लिए एक तकनीक पर काम कर रहा है.