Advertisment

दिल्ली में अनलॉक 3, सैलून, जिम और 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाहॉल खुलने की संभावना

अनलॉक 3 में सैलून, सिनेमाहॉल और जिम को खोले जाने की संभावना जताई जा रही है. 50% कैपेसिटी के साथ सिनेमा हॉल को खोले जाने की इजाजत दी जा सकती है.

author-image
Ritika Shree
New Update
Unlock-7

Unlock 3( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए केसों की संख्‍या अब काफी कम हो गई है, साथ ही पॉजिटिविटी रेट (COVID Positivity Rate) भी नीचे आया है. ताजा हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरी दिल्ली को अनलॉक कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, अनुसार कल तक घोषणा की जा सकती है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद यह फैसला लिया जा रहा है. DDMA के अधिकारी विचार कर रहे हैं. अनलॉक 3 में सैलून, सिनेमाहॉल और जिम को खोले जाने की संभावना जताई जा रही है. 50% कैपेसिटी के साथ सिनेमा हॉल को खोले जाने की इजाजत दी जा सकती है. जिम और सैलून को पूरी तरीके से खोले जाने की भी घोषणा हो सकती है. इससे पहले सोमवार 7 जून से लॉकडाउन के साथ अनलॉक का दूसरा फेज शुरू हुआ था. हालांकि, अनलॉक का पहला फेज पिछले हफ्ते से शुरू हो गई थी. पहले फैक्ट्री और कंस्ट्रक्शन साइट को खोलने की इजाजत दी गई थी. अब सोमवार से कुछ और चीजें खोलने की इजाजत दी गई थी. 7 जून से बाजार ऑड-इवन आधार पर खोला गया, वहीं मेट्रो भी 50 फीसदी यात्रियों के साथ शुरू की गई है. ई-कॉमर्स के जरिए सामान बेचने की इजाजत भी दी गई है.

दिल्‍ली में आज से क्या-क्या रहेगा खुला

दिल्ली के सभी बाजार बाजार, मॉल और शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्स (सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ऑड-इवन आधार पर खुलेंगे)
कॉलोनी में बनी स्टैंडअलोन दुकानें.
रेजिडेंशियल एरिया में बनी लोकल मार्केट की आस-पड़ोस की दुकानें प्रतिदिन खुलेंगी.
निजी ऑफिस 50% कैपेसिटी के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोले जा सकेंगे.
सभी सरकारी ऑफिस खुलेंगे. क्लास-1 अफसर 100 % और बाकी 50% स्टाफ के साथ आवश्यक सेवाओं के 100% स्टाफ आएंगे.

बता दें कि दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट की बात करें तो रिकवरी रेट अब बढ़कर 97.95 फीसदी हो गया है, इससे पहले 13 मार्च को रिकवरी रेट 97.95 फीसदी था. पिछले 24 घण्टे में आए 337 केस को मिलाकर दिल्‍ली में कोरोना केसों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,30,128 पहुंच गया है. पिछले 24 घण्टे में 752 मरीज डिस्चार्ज हुए. इस तरह रिकवर हुए मरीजों की संख्‍या 14,00,913 हो गई है. वहीं पिछले 24 घण्टे में हुए 73,241 टेस्ट हुए, इसे मिलाकर  टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,99,67,045 (RTPCR टेस्ट 52,194 एंटीजन 21,047) तक पहुंच गया है.

HIGHLIGHTS

  • जिम और सैलून को पूरी तरीके से खोले जाने की भी घोषणा हो सकती है
  • अनलॉक का पहला फेज पिछले हफ्ते से शुरू हो गई थी

Source : News Nation Bureau

delhi Gym cinema hall Unlock 3 Salon 50 percent capacity
Advertisment
Advertisment
Advertisment