वैक्सीनेशन: बिना अपॉइंटमेंट पहुंचे युवाओं को लौटना पड़ रहा है वापस

दिल्ली सरकार के मुताबिक उनके पास फिलहाल अभी इतनी वैक्सीन नहीं है कि रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपॉइंटमेंट दिया जा सके. वैक्सीन मिलने पर रजिस्ट्रेशन करवाने वाले इन व्यक्तियों को अपॉइंटमेंट जारी किया जाएगा.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Vaccination

वैक्सीनेशन: बिना अपॉइंटमेंट पहुंचे युवाओं को लौटना पड़ रहा है वापस( Photo Credit : IANS)

Advertisment

दिल्ली में सोमवार से 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए मु़फ्त कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरूआत की जा चुकी है. हालांकि फिलहाल दिल्ली में वैक्सीन लगाने के लिए एक सीमित संख्या में ही अपॉइंटमेंट दी जा रही है. 18 से 44 वर्ष के ऐसे सभी व्यक्ति जो बिना अपॉइंटमेंट के वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच रहे हैं उन्हें खाली हाथ वापस लौटाया जा रहा है. दिल्ली सरकार के मुताबिक वैक्सीन की कम उपलब्धता को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. दिल्ली के शाहदरा इलाके में रहने वाले 42 वर्षीय उदय शर्मा ने बताया कि उन्होंने वैक्सीन लगाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है. लेकिन उन्हें अभी तक वैक्सीन लगाने की डेट और समय आवंटित नहीं किया गया है.

सुभाष पार्क में रहने वाली 44 वर्षीय ललिता ने भी कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है. ललिता ने बताया कि उन्हें वैक्सीनेशन लगाने का केंद्र तो आवंटित किया गया है, लेकिन इस केंद्र पर किस दिन जाना है वह तारीख अभी तक नहीं दी गई है.

यह भी पढ़ें :असम में अगले आदेश तक बंदी का ऐलान, सरकार ने जारी किया दिशा निर्देश

दिल्ली सरकार के मुताबिक उनके पास फिलहाल अभी इतनी वैक्सीन नहीं है कि रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपॉइंटमेंट दिया जा सके. वैक्सीन मिलने पर रजिस्ट्रेशन करवाने वाले इन व्यक्तियों को अपॉइंटमेंट जारी किया जाएगा.

दिल्ली सरकार ने अभी 76 विद्यालयों में 301 टीकाकरण केंद्र की शुरूआत की है. प्रत्येक केंद्रों में केवल 250 लोगों को टीकाकरण के लिए अपॉइंटमेंट दिया है. खास बात यह है कि इसका टर्नआउट 100 फीसदी है. इन सभी टीकाकरण केंद्रों पर 18 से 45 वर्ष के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के पास वैक्सीन की 4.5 लाख डोज हैं. वैक्सीन की आपूर्ति के बढ़ने के साथ ही केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 3000 तक की जाएगी. दिल्ली सरकार लगातार वैक्सीन उपलब्ध करवाने वाली कंपनियों के संपर्क में है ताकि बड़ी मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हो और दिल्ली के सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा सके. क्योंकि वैक्सीन कोरोना से लड़ने में हमारी मदद करेगा.

यह भी पढ़ें :सोपोर में गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए

दिल्ली सरकार के मुताबिक प्रत्येक केंद्र पर वैक्सीनेशन के लिए तीन साइट बनाई गई हैं. दिल्ली के सभी 272 वार्ड में ऐसे वैक्सीनेशन सेंटर खोलेंगे, जहां 18 साल से ऊपर के उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन पूरा किया जा सके और लोगों को कोरोना से बचाया जा सके.

Source : IANS

vaccination covid-vaccination COVID covid positive कोरोना वायरस संक्रमण वैक्सीनेशन कोरोना वायरस वैक्‍सीन
Advertisment
Advertisment
Advertisment