CM केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़, BJP नेताओं पर कैमरे तोड़ने का आरोप

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़, बीजेपी नेताओं पर सीसीटीवी कैमरे तोड़ने का आरोप

author-image
Avinash Prabhakar
एडिट
New Update
ak

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : File)

Advertisment

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़ की खबर आ रही है. इस तोड़फोड़ के लिए धरने पर बैठे बीजेपी नेताओं पर आरोप लग रहे हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय का कहना है की धरने पर बैठे बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा है. इस आरोप का बचाव करते हुए मेयर जय प्रकाश ने बताया कि 'हम 7 दिनों से मुख्यमंत्री के घर के बाहर है पर मुख्यमंत्री मिलना तो दूर बात भी नही करना चाहते'

मेयर जय प्रकाश ने बताया कि महिला पार्षद वहां धरने पर सोई हुई थी. वहां पर मुख्यमंत्री कार्यालय के लोगों ने महिला प्राइवेसी का ध्यान रखे बिना वहां कैमरे लगाने शुरू कर दिए जिसका विरोध महिला पार्षदों ने किया। उनका कहना था कि उन्होंने कोई कैमरा नही तोड़ा बस महिला पार्षदों के ऊपर जो सीसीटीवी लग रहा था उसे लगने नही दिया। मेयर जय प्रकाश ने कहा, 'आप ऐसे अराजकता मत फैलाओ, हमने कोई कैमरा नही तोड़ा बस महिला पार्षदों के ऊपर जो सीसीटीवी लग रहा था उसे लगने नही दिया.' 

बता दें कि सीएम हाउस के बाहर बीते 5 दिन से खुले आसमान के नीचे बैठे तीनों ही नगर निगम के मेयर और पार्षद दिल्ली सरकार से एमसीडी के 13000 करोड़ रुपए का फंड मांग रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

cm arvind kejriwal Delhi MCD Mayors मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नगर निगम मेयर दिल्ली एमसीडी मेयर BJP leaders protesting at CM house
Advertisment
Advertisment
Advertisment