New Update
Advertisment
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में बन रहे हज हाउस (Haj House) को लेकर विरोध शुरू हो गया है. इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन (VHP Joint General Secretary Surendra Jain) ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के द्वारका इलाके में सरकारी जमीन पर सरकारी पैसे से वहां के लोगों के विरोध के बावजूद हज हाउस बनाने का षड्यंत्र हो रहा है. उन्होंने कहा कि पालम एयरपोर्ट बहुत नजदीक है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के तीनों टर्मिनल भी बहुत ज्यादा दूर नहीं है.
सुरेंद्र जैन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वहां पर पहले से भीड़ है. जब वहां मेवात और अन्य इलाकों से बसें आएंगी तो वहां काफी ट्रैफिक जाम लग जाएगा. इतने विरोध और इतने संवेदनशील स्थान पर यह सब होने के बाद भी सरकार कोई संज्ञान नहीं ले रही है. इस विरोध पर सरकार प्रतिक्रिया देना भी उचित नहीं समझा है.
दिल्ली के द्वारका इलाके में सरकारी ज़मीन पर सरकारी पैसे से वहां के लोगों के विरोध के बावज़ूद हज हाउस बनाने का षड्यंत्र हो रहा है। पालम एयरपोर्ट बहुत नज़दीक है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के तीनों टर्मिनल भी बहुत ज़्यादा दूर नहीं है: सुरेंद्र जैन, VHP के संयुक्त महासचिव pic.twitter.com/KKYUCamZpo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2021
आपको बता दें कि सावन माह में उत्तराखंड के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कोविड की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए कांवड़ यात्रा को रद्द कर दिया है. योगी सरकार के इस फैसले वीएचपी खुश नहीं है. उसने योगी सरकार ने इस फैसले पर विचार करने को कहा था.
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने दोनों राज्य सरकारों से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने और कोरोनो वायरस प्रतिबंधों के साथ धार्मिक तीर्थ यात्रा की अनुमति देने का आग्रह किया था. इससे पहले विहिप ने योगी सरकार के कानून वन चाइल्ड पॉलिसी पर भी सवाल उठाए थे. वीएचपी के लगातार सवाल उठाने से योगी सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है.
दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी थी. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से भी कांवड़ यात्रा को मंजूरी देने के फैसले पर विचार करने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख के बाद यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी. यूपी और उत्तराखंड सरकार के कांवड़ यात्रा रद्द करने के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा था कि कांवड़ यात्रा हिंदुओं के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण धार्मिक यात्रा है जो देश को एकता में बांधती है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए लेकिन यात्रा पर प्रतिबंध लगाना सही नहीं है. मेरी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकारों से अपील है कि वे अपने फैसले पर पुनर्विचार करें और यात्रा की अनुमति दें.
Source : News Nation Bureau
Advertisment