उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज देंगे छह करोड़वें लाभार्थी को निशुल्क गैस कनेक्शन

इस मौके पर वितरित पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी रहेंगे.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज देंगे छह करोड़वें लाभार्थी को निशुल्क गैस कनेक्शन

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू करेंगे एलपीजी कनेक्शन का वितरण

Advertisment

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 6 करोड़ वां एलपीजी कनेक्शन(Lpg connection) का वितरण अब से थोड़ी देर में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू(Venkaiah Naidu) करेंगे. इस मौके पर वितरित पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी रहेंगे. मौजूदा आईओसीएल अध्यक्ष संजीव सिंह, एचपीसीएल अध्यक्ष एम के सुराणा और बीपीसीएल अध्यक्ष डी राजकुमार सहितसचिव एम एम कुट्टी भी मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि इस मौके पर बड़ी संख्या में उज्ज्वला योजना के लाभार्थी भी मौजूद होंगे. कार्यक्रम दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित होगा.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने कहा- पाकिस्तान को सुधारने के लिए एक लड़ाई काफी नहीं

जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक कार्यक्रम में प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला स्कीम पर बात करते हुए कहा था कि इस स्कीम का आइडिया उन्हें प्रेमचंद की कहानी ईदगाह से मिला था. पीएम ने कहा था, 'बचपन की कहानी याद आती है. जो स्कूल गए होंगे उन्होंने पढ़ी होगी. मुंशी प्रेमचंद ने बहुत मशहूर कहानी ईदगाह लिखी. इसका किरदार हामिद मेले में मिठाई न खाकर अपनी दादी के लिए चिमटा लाता है, ताकि दादी के हाथ न जल जाएं. मुझे लगता है कि हामिद यह चिंता कर सकता है तो देश का प्रधानमंत्री क्यों नहीं कर सकता.'

बता दें ‘ईदगाह’ मुंशी प्रेमचंद की सबसे मशहूर कहानियों में से एक है, जिसमें हामिद नाम का एक लड़का ईद पर मिले पैसों से अपने लिए मिठाई या तोहफे नहीं खरीदता बल्कि अपनी दादी मां के लिए चिमटा खरीदता है.

पीएम ने अपने बचपन की यादों को साझा करते हुए कहा था कि 'अपनी मां को रसोई में चूल्हे में लकड़ी और गोबर के उपलों से उठने वाले धुंए के साथ संघर्ष करते देखा है.'

Source : News Nation Bureau

Venkaiah Naidu Vice President Venkaiah Naidu LPG CONNECTION Prime Minister Ujjwala Yojana
Advertisment
Advertisment
Advertisment