Advertisment

MCD Election के लिए मतदान शुरू, BJP-AAP में कड़ा मुकाबला, नतीजे 7 DEC.

दिल्ली नगर निगम के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. शाम के 5:30 बजे तक वोट डाले जाएंगे. भाजपा, आप और कांग्रेस के चुनावी दावों के बीच आज दिल्ली की जनता यह फैसला करने के लिए घरों से निकल रही है कि इस बार वह एमसीडी में किसे सत्ता प्रदान करना है.  दिल्ली के 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1,349 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने जा रहे हैं. चुनाव आयोग ने सभी 250 वाडरें में मतदान के लिए 13,638 पोलिंग बूथ बनाएं हैं. चुनाव में लगभग 56 हजार ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है.

author-image
IANS
New Update
MCD Election

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

Advertisment

दिल्ली नगर निगम के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. शाम के 5:30 बजे तक वोट डाले जाएंगे. भाजपा, आप और कांग्रेस के चुनावी दावों के बीच आज दिल्ली की जनता यह फैसला करने के लिए घरों से निकल रही है कि इस बार वह एमसीडी में किसे सत्ता प्रदान करना है.  दिल्ली के 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1,349 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने जा रहे हैं. चुनाव आयोग ने सभी 250 वाडरें में मतदान के लिए 13,638 पोलिंग बूथ बनाएं हैं. चुनाव में लगभग 56 हजार ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है.

हाल ही में हुए दिल्ली के तीनों नगर निगमों के एकीकरण और वाडरें के परिसीमन के बाद यह पहला निकाय चुनाव हो रहा है. इस चुनाव में भाजपा और आम आदमी पाटी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. भाजपा जहां दिल्ली नगर निगम में जीत का चौका लगाने का प्रयास कर रही है, वहीं आप निगम पर कब्जे का पूरा प्रयास कर रही है. भाजपा पिछले 15 सालों से MCD पर काबिज हैं तथा इसे हटाना आप के लिए बड़ी चुनौती होगी.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Delhi News bjp aap MCD Election results 7 DEC
Advertisment
Advertisment
Advertisment