Delhi water crisis: दिल्ली में जल संकट पर मचा बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जुबानी जंग में दोनों आप व बीजेपी के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आ रहे हैं. आम आदमी की पार्टी की वरिष्ठ नेता व सरकार में मंत्री आतिशी ने दिल्ली में संकट के पीछे बीजेपी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है. यही नहीं आतिशी ने बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश विधुड़ी पर जल बोर्ड के दफ्तर में तोड़फोड़ करने का भी आरोप लगाया है. हालांकि नेताओं की जुबानी जंग में दिल्ली की आम जनता पानी की कमी से लगातार जूझ रही है. कई घरों में तो पीने के पानी तक का संकट बताया जा रहा है.
पहले हरियाणा सरकार भी रोक चुकी है पानी
"आप" की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि "भाजपा गर्मी और पानी की कमी के बीच लगातार दिल्लीवालों के ख़िलाफ़ षड्यंत्र रच रही है. सबसे पहले हीटवेव के बीच भाजपा शासित हरियाणा ने दिल्ली के हिस्से का पानी रोका. उसके बाद सोनिया विहार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बीजेपी नेताओं द्वारा तोड़फोड़ का मामला सामने आया है,,. उन्होने रमेश विधुड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है. उन्होने बताया कि मुनक नहर से 1050 के बजाय 900 क्यूसेक पानी मिल रहा है. ऐसे में अगर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पानी पहुँचेगा ही नहीं तो दिल्लीवालों को सप्लाई का पानी कैसे मिल पाएगा.
तोड़फोड़ व पत्थरबाजी का आरोप
आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली में पानी का संकट आने के पीछे बीजेपी की राजनीति है. आरोप है कि छत्तरपुर स्थित ऑफिस पर ही सरेआम हमला कर दिया. हमलावरों ने भाजपा का पटका पहना था. जिसका कर्मचारियों ने वीडियो बनाया. जिसमें भाजपा के नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी भी नज़र आए. इससे साफ हो जाता है कि बीजेपी कहीं न कहीं दिल्ली वालों को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि, आतिशी ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड में जो भी तोड़फोड़ हो रही है इसके पीछे कहीं ने कहीं बीजेपी नेताओं का ही हाथ है.
षड़यंत्र कर रही बीजेपी
आतिशी ने कहा कि, "इन सभी चीजों से साफ़ हो जाता है कि भाजपा दिल्लीवालों के ख़िलाफ़ षड्यंत्र कर रही है. "हमनें इस गुंडागर्दी की शिकायत दिल्ली पुलिस से की है और दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी को ये वीडियो भेजी है. अब इस बात का इंतज़ार करेंगे कि भाजपा और एलजी साहब के अन्तर्गत आने वाली दिल्ली पुलिस क्या रमेश बिधूड़ी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करती है, इस वीडियो पर संज्ञान लेती है या नहीं. हमें इंतज़ार रहेगा कि, दिल्ली पुलिस वीडियो में गुंडागर्दी करते नज़र आ रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर एक्शन लेगी या फिर भाजपा और उनके एलजी सिर्फ़ और सिर्फ़ दिल्लीवालों को परेशान करने करते रहेंगे,,?
HIGHLIGHTS
- बीजेपी के पूर्व सांसद पर जल बोर्ड के दफ्तर में तोड़फोड़ करने का आरोप
- हरियाणा बीजेपी सरकार पर भी दिल्ली का पानी रोकने का आरोप
- पानी को लेकर मचे हाहाकार में नेताओं की जुबानी जंग हुई शुरू
Source : News Nation Bureau