जलमंत्री आतिशी ने रविवार की सुबह दिल्ली जलबोर्ड और शहरी विकास विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ चन्द्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थित पंप हाउस का निरीक्षण किया. आपको ये बता दें कि बीते दिनों राजधानी में अप्रत्याशित रूप से बारिश देखने को मिली. अक्सर सामान्य समय में दिल्ली में पूरे मानसून के दौरान 800 मिमी बारिश हुआ करती है. मगर 2 दिन पहले 24 घंटे में ही 228 मिमी कि बारिश हो गई. इसकी वजह चन्द्रावल वाटर ट्रीटमेंट में मौजूद पम्प हाउस में पानी घुस गया. यहां पर पम्प हाउस की मोटरों को नुकसान हुआ है.
कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई होती है
इस पंप हाउस की मदद से मध्य दिल्ली के कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई होती है. मगर पंप हाउस की मोटरों को हुए नुकसान के कारण इन इलाकों में सप्लाई रुक गई. इस कारण रविवार को जलमंत्री आतिशी ने पंप हाउस का निरीक्षण किया. यहां पर उन्होंने पाया कि जलबोर्ड ने तेजी से काम करते हुए पंप हाउस से पानी निकालने और मोटरों को सही करने का काम किया है.
ये भी पढ़ें: America: 13 वर्षीय बच्चे ने दिखाई थी खिलौने वाली पिस्तौल, पुलिस अधिकारी ने मारी गोली
मोटरों की मरम्मत पूरी हो गई है. जल्द ही पानी की सप्लाई भी सामान्य होगी. अब लोगों को समस्या का सामना करना नहीं पड़ेगा. इसके साथ ही जलमंत्री आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दिल्ली जलबोर्ड, शहरी विकास विभाग समेत सभी संबंधित विभाग प्लांट का जॉइंट इंस्पेक्शन करे. इसके तहत प्लान को तैयार करे ताकि आगे किसी भी प्लांट में इस तरह की समस्या सामने न आए.
विभाग प्लांट का ज्वाइंट इंस्पेक्शन करे
जलमंत्री आतिशी ने अफसरों को आदेश दिया है कि दिल्ली जलबोर्ड, शहरी विकास विभाग समेत सभी संबंधित विभाग प्लांट का ज्वाइंट इंस्पेक्शन करे, इसके आधार पर योजना को तैयार किया जाए ताकि इस तरह से आगे किसी भी प्लांट में समस्या उत्पन्न न हो.
HIGHLIGHTS
- जलबोर्ड ने पम्प हाउस में आई समस्याओं को दूर करने के लिए तेजी से काम किया है: आतिशी
- पम्प हाउस के ठीक होने से अब सेंट्रल दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई सामान्य हो सकेगी: जल मंत्री
Source : News Nation Bureau