Advertisment

पानी रे पानी ! : दिल्ली में गरमाई पानी की राजनीति

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने तो यह तक कह दिया कि केजरीवाल ‘धृतराष्ट्र की तरह आंख पर पट्टी बांध कर बैठ गए हैं और उन्हें लोगों का दर्द नहीं दिख रहा

author-image
Sushil Kumar
New Update
arvind kejriwal

अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह दिल्ली में पानी की गुणवत्ता को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. गौरतलब है कि भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि दिल्ली से लिये गए पानी के सभी 11 नमूने जल की गुणवत्ता मापने वाले 19 मापदंडों पर खरे नहीं उतर पाए और दिल्ली का पानी 21 राज्यों की राजधानियों में से सबसे असुरक्षित है. मामले ने धीरे-धीरे इतना तूल पकड़ लिया कि केन्द्र और दिल्ली सरकार के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने तो यह तक कह दिया कि केजरीवाल ‘‘ धृतराष्ट्र की तरह आंख पर पट्टी बांध कर बैठ गए हैं और उन्हें लोगों का दर्द नहीं दिख रहा.’’ वहीं दिल्ली भाजपा के प्रमुख मनोज तिवारी ने केजरीवाल को पत्र लिख दावा किया कि लोग शहर में आपूर्ति किए जा रहे "जहरीले" पानी को पीने से ‘‘डर’’ रहे हैं और ‘‘भयभीत’’ हैं. इस बीच, केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने केजरीवाल द्वारा पानी की जांच के लिए दिल्ली और केन्द्र की संयुक्त टीम के लिए नामित जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया का नाम यह कहकर खारिज कर दिया कि वह राजनीतिक पृष्ठभूमि से आते हैं.

दूसरी ओर, केजरीवाल ने टीवी चैनलों की कुछ क्लिप साझा की जिसमें एक व्यक्ति मीडिया को बता रहा है कि पेयजल की गुणवत्ता को लेकर उनके यहां कोई दिक्कत नहीं है. यह व्यक्ति उसी इलाके में रहता है, जहां से बीआईएस ने पानी के नमूने इकट्ठे किए थे. पासवान पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘ सर, आपका कहना है कि आपने इनके यहां से पानी के नमूने लिए और वे नमूने फेल हो गए जबकि इनका कहना है कि आपने इनके यहां से कोई नमूने नहीं लिए. इनका यह भी कहना है कि वह पानी से संतुष्ट हैं. आपने इतना बड़ा झूठ बोला? केन्द्रीय मंत्री होकर लोगों के साथ इतना बड़ा धोखा?’’

केजरीवाल ने एक अन्य वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘‘ पानी पर झूठ क्यों पासवान जी? जहां से नमूने लेने की बात कही, वहां से नमूने ही नहीं लिए. ये दीपक कुमार है, आपने अपनी लिस्ट में कहा कि इनके यहां से नमूने लिये जबकि इनके यहां से नमूने नहीं लिए गए. अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने के लिए इतना झूठ? पानी नहीं, आपकी राजनीति गंदी है. ’’ वहीं बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा ने बीआईएस पर पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के उपाध्यक्ष की पत्नी के घर से पानी के नमूने लेने का आरोप लगाया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने लिखा, ‘‘ सत्ता का ऐसा दुरुपयोग देख कर बहुत दुख होता है. अपने ही पार्टी के पदाधिकारी के घर से पानी के नमूने लेते हैं. आपने पूरी दिल्ली की जनता में डर फैला कर बहुत गलत किया है पासवान जी.

इस तरह की हरकत एक संवैधानिक पद पर बैठे मंत्री को शोभा नहीं देती.’’ केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने केजरीवाल को पानी की जांच के वास्ते दिल्ली और केन्द्र की संयुक्त टीम के लिये नाम देने के लिये कहा था, जिसके बाद केजरीवाल ने बुधवार को पासवान को पत्र लिखकर दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया और सदस्य शलभ कुमार को नामित किया. इसके बाद पासवान ने केजरीवाल को पत्र लिख मोहनिया का नाम खारिज करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा, क्योंकि मोहनिया एक ‘‘राजनीतिक शख्स’’ हैं, इसलिए वह एक ऐसे शख्स को नामित करें जिसका राजनीति से कोई नाता ना हो. 

Source : Bhasha

arvind kejriwal Harshvardhan Delhi Water
Advertisment
Advertisment
Advertisment