राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में हल्की सी बारिश से एक बार फिर जलभराव की स्थिति देखने को मिली है. द्वारका इलाके में बारिश के बाद सड़कों पर अंडरपास में जलभराव हो गया. उधर, मौसम विभाग ने दिल्ली में भारी बारिश (heavy rain) होने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और अगले दो घंटों में भारी बारिश की संभावना है.
Delhi: Waterlogging at an underpass in Dwarka area following rainfall. India Meteorological Department (IMD) has predicted 'generally cloudy sky with heavy rain' in the national capital today. pic.twitter.com/VoD0pfrfAJ
— ANI (@ANI) August 13, 2020
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ईमानदार टैक्सपेयर्स के लिए आज से उठाने जा रही है ये बड़े कदम
मौसम विभाग ने दिल्ली में आज मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, रोहतक, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, पलवल, पानीपत और करनाल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.
Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur (continue to occur) over & adjoining areas of most places of Delhi, Noida, Greater Noida, Rohtak, Gurugram, Ghaziabad, Faridabad, Palwal, Panipat & Karnal during the next 2 hours: India Meteorological Department pic.twitter.com/ktftwBYOIL
— ANI (@ANI) August 13, 2020
दिल्ली में अब तक अगस्त में 10 सालों में सबसे कम बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़े बताते हैं कि राष्ट्रीय राजधानी में अगस्त में अब तक सामान्य से 72 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है जो 10 वर्षों में सबसे कम है. शहर के लिए आधिकारिक आंकड़े उपलब्ध कराने वाली सफदरजंग वेधशाला ने इस महीने अब तक केवल 31.1 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की है जबकि सामान्य बारिश का आंकड़ा 109.6 मिमी है. पालम मौसम केंद्र ने 55.6 मिमी वर्षा दर्ज की है, जो सामान्य 114.3 मिमी की तुलना में 51 प्रतिशत कम है. लोधी रोड वेधशाला ने 109.6 मिमी के सामान्य के मुकाबले सिर्फ 25.6 मिमी बारिश का अनुमान लगाया है जो 77 प्रतिशत कम है.
यह भी पढ़ें: प्राइवेट ट्रेनें चलाने को लेकर इन 23 कंपनियों ने दिखाई रुचि, जानें किसने क्या रखा प्रस्ताव
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले वर्ष अगस्त के पहले 12 दिन में 37.1 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. शहर में 2018 में इसी अवधि में 56 मिमी, 2017 में 64 मिमी और 2016 में 41 मिमी बारिश हुई थी. इसी अवधि में 2015 में 110.6 मिमी बारिश हुई थी जबकि 2014 में 120.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. इस साल जुलाई में, दिल्ली में 236.9 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जो सामान्य 210.6 मिमी से 12 प्रतिशत अधिक थी. पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के विशेषज्ञ महेश पलावत ने कहा कि शहर में अच्छी बारिश नहीं हुई क्योंकि मानसून अक्ष रेखा में उतार-चढ़ाव बना रहा और यह दिल्ली-एनसीआर में अधिक समय तक नहीं रही.
Source : News Nation Bureau