दिल्ली में गुरुवार सुबह जमकर बारिश हुई. बारिश के कारण राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया. इस वजह से यातायात व्यवस्था ठप पड़ गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पूरे दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें पूरी खबर- Terror Attack: भारत में ट्रेनों की पटरियों पर ब्लास्ट करो, हिंदू नेताओं से लड़ो, पाकिस्तानी आतंकी ने जारी किया VIDEO
इन-इन इलाकों में जलभराव
बारिश के कारण अधिकतर इलाकों में जलभराव हो गया है. गाड़ियों को निकलने में दिक्कत हो रही है. धौलाकुआं में ट्रैफिक जाम हो गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सतर्क किया है. पुलिस के अनुसार, प्रह्लादपुर पुल, रेलवे ब्रिज, आउटर रिंग रोड पर जलभराव हो गया है, जिस वजह से बदरपुर से संगम विहार जाने वाला एमबी रोड यातायात से प्रभावित हुआ है. इसके अलावा, बदरपुर से महरौली जाने वाले एमबी रोड पर साकेत मेट्रो स्टेशन के पास पानी भर गया है.
पढ़ें पूरी खबर- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, दो अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
दिल्ली पुलिस ने किया ट्वीट
दिल्ली पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि धौला कुआं फ्लाईओवर के नीचे रिंग रोड के पास और जीजीआर/पीडीआर अंडरपास में जलभराव हो गया है, जिस वजह से रिंग रोड, वंदे मातरम मार्ग और एनएच 48 पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ. जीजीआर फ्लाईओवर के नीचे एपीएस कॉलोनी के पास हुए जलभराव में दो बसें खराब हो गईं, इस वजह से यातायात व्यवस्था पर असर पड़ा.
दिल्ली में गरज-चमक के बारिश
दिल्ली में मंगलवार से बरसात हो रही है. शहर में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है. आईएमडी ने बताया कि अलग-अलग इलाकों में गरज-चमक के साथ फिर से बारिश की आशंका है.