Advertisment

दिल्ली में मास्क पहनना जरूरी, कोरोना प्रोटोकॉल न मानने पर 500 रुपये जुर्माना

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है. ऐसे में महामारी के फैलने के डर से दिल्ली सरकार ने सभी सार्वजनिक जगहों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
mask

mask mandatory in delhi( Photo Credit : ani)

Advertisment

दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है. ऐसे में महामारी के फैलने के डर से दिल्ली सरकार( Delhi Government)  ने सभी सार्वजनिक जगहों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया है. इतना ही नहीं मास्क न पहनने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. यह जुर्माना 500 रुपए तक का होगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निजी कार में सवार लोगों को मास्क न पहनने पर इस तरह का जुर्माना नहीं ​देना होगा. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है. यहां पर बीते 24 घंटे में 2146 मामले सामने आए हैं. वहीं 8 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. यह बीते 180 दिनों में सबसे अधिक है.

इससे पहले 13 फरवरी को दिल्ली में 12 लोगों की मौत हुई थी. इस हफ्ते दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 2,495 मामले मिले थे. यहां पर पॉजिटिविटी रेट 15.41 प्रतिशत था. वहीं छह लोगों की मौत हो गई थी. 

इस साल 21 जनवरी को दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 18.04 प्रतिशत तक थी. राजधानी में अगस्त माह में ही 40 लोगों की जान जा चुकी है. यह जुलाई के अंतिम सप्ताह में हुई मौतों के मुकाबले तीन गुना है. जुलाई के आखिर 10 दिनों के अंदर 14 लोगों की मृत्यु हो गई थी.

 

HIGHLIGHTS

  • यहां पर बीते 24 घंटे में 2146 मामले सामने आए हैं
  • निजी कार में सवार लोगों को मास्क न पहनने पर जुर्माना नहीं ​देना होगा
  • 24 घंटे में 8 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है
covid-19-cases corona protocol mask mandatory in delhi wear mask
Advertisment
Advertisment