दिल्ली और NCR में मंगलवार को एक बार फिर मौसम ने करवट ली. दोपहर 1 बजे झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली. साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. राष्ट्रीय राजधानी और नोएडा में बारिश से एक ओर मौसम सुहावना हो गया है, लेकिन बाढ़ प्रभावित राहत शिविर में रहने वाले लोगों परेशानी हुई. हालांकि, राहत की बात रही कि बारिश ज्यादा होती है तो यमुना के जलस्तर में फिर से वृद्धि हो सकती है. इससे पहले शनिवार को भी दिल्ली- एनसीआर में हल्की बारिश हुई थी. वहीं, सोमवार को भी दिल्ली में बादलों ने डेरा जमा रखा था. दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली-NCR में मौसम हुआ सुहाना, झमाझम बारिश से लोगों को मिली बड़ी राहत यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau