Weather Forecast: दिल्ली-NCR से लेकर हरियाणा तक बारिश का अलर्ट! पढ़ें मौसम की रिपोर्ट

Weather Forecast: 21 मई को उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश 25 और 26 मई को दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश 21 मई को केरल और कर्नाटक के तटीय और घाट वाले इलाकों में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

author-image
Mohit Sharma
New Update

Weather Forecast: 21 मई को उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश 25 और 26 मई को दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश 21 मई को केरल और कर्नाटक के तटीय और घाट वाले इलाकों में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

Weather Forecast : जहां एक तरफ देश में गर्मी ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ कई इलाकों में भारी बारिश से हाहाकार मच गया है. इस बीच आईएमडी ने 21 से लेकर 26 मई तक भारी बारिश का डराने वाला पूर्वानुमान जारी किया है. चलिए आपको बताते हैं कहां कब कितनी होगी बारिश और कैसा रहेगा तापमान. सबसे पहले तो मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिनों में केरल, माही, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यमन, रायल सीमा और तेलंगाना में गरज बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से मध्यम बारिश की संभावना है. 22- 25 और 26 मई को तटीय कर्नाटक में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

Advertisment

कैसा रहेगा मौसम का हाल

21 मई को उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश 25 और 26 मई को दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश 21 मई को केरल और कर्नाटक के तटीय और घाट वाले इलाकों में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 21 से 24 मई के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठावाड़ा में गरज और 40 से 50 कि.मी./ घंटे की तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है. 22 और 24 मई को सौराष्ट्र और कच्छ में 50 से 70 कि.मी./ घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चल सकती हैं. 21 से 26 मई के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज और 30 से 50 कि.मी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है. 23 से 24 मई को उत्तराखंड में छिटपुट से लेकर भारी बारिश की संभावना है. 21 से लेकर 24 से 26 मई को पश्चिमी राजस्थान में 21 मई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 40 से 50 कि.मी प्रति घंटे की स्पीड से धूल भरी आंधी चल सकती है.

today weather news in hindi Hot Weather news in hindi Weather News in Hindi Weather News Weather Update delhi weather forecast in hindi delhi weather forecast Delhi NCR Weather Forecast All India Weather Forecast Weather Forecast
Advertisment