Weather Forecast
Weather Forecast : मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में आंधी तूफान और बारिश की आशंका जताई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली मौसम विभाग ने 5 और 6 मई को भी बारिश और आंधी तूफान की आशंका जताई
Weather Forecast : भीषण गर्मी और लू से बेहाल दिल्ली एनसीआर वालों को थोड़ी बहुत राहत मिली है. तेज आंधी तूफान और भारी बारिश के बाद मौसम सुहाना बना हुआ है, लेकिन क्या आने वाले दिनों में भी यह राहत जारी रहेगी या लोगों को एक बार फिर गर्मी का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने इसे लेकर भविष्यवाणी कर दी है. चलिए आपको बताते हैं आगे आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल और कब कितनी होगी बारिश.
अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में आंधी तूफान और बारिश की आशंका जताई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली मौसम विभाग ने 5 और 6 मई को भी बारिश और आंधी तूफान की आशंका जताई इस दौरान अधिकतम तापमान में भी 4° की कमी आ सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इन दोनों दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान 31 और 25° दर्ज कर जा सकता है. वहीं, इन दोनों दिन गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद 7 मई को भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.