दिल्ली-NCR में मौसम ने फिर करवट ली है. अचानक बढ़ते तापमान से लोगों को राहत मिली है. आज यानि गुरुवार को वातावरण में हल्की ठंड के साथ कोहरा दिखाई दिया. ऐसा ही हाल बुधवार को भी था. लोग हैरान हैं कि बीते कुछ दिनों में ही मौसम में अचानक इस तरह का बदलाव देखने को मिल रहा है. कुछ दिनों पहले यहां के तापमान में अचानक गर्मी का अहसास होने लगा था. फरवरी का हाल मार्च जैसा होने लगा था. तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटों में कई राज्यों में बारिश के आसार हैं.
इन राज्यों में बारिश के आसार
आईएमडी (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, असम, मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, सिक्किम में हल्की बरसात की संभावना है. वहीं दिल्ली के आसपास के राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ भागों में घना कोहरा छाया रह सकता है. देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है.
ये भी पढें: सिर्फ 6 हफ्ते ही मेयर की कुर्सी पर काबिज होंगी शैली ओबेरॉय, ये है बड़ी वजह
दिल्ली में आज का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी में आज कोहरा छाया रह सकता है. यहां पर अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया. यह 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा.
बीते 24 घंटे में यहां पर हुई बरसात
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में बीते 24 घंटे के अंदर हल्की से मध्यम बरसात के साथ बर्फबारी हुई है. वहीं असम, मेघालय और सिक्किम में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होगी.
HIGHLIGHTS
- वातावरण में हल्की ठंड के साथ कोहरा दिखाई दिया
- अगले 24 घंटों में कई राज्यों में बारिश के आसार हैं
- दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद