Advertisment

Delhi-NCR में मानसून ने दी दस्तक, गर्मी से लोगों को मिली राहत

दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) में गुरुवार को मानसून ने दस्तक दे दी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Delhi-NCR में मानसून ने दी दस्तक, गर्मी से लोगों को मिली राहत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) में गुरुवार को मानसून ने दस्तक दे दी. आज सुबह से ही दिल्ली एनसीआर में कहीं उमस भरी तेज धूप तो कहीं बादल दिख रहे थे. दोपहर बाद कई इलाकों में बूंदाबांदी तो कहीं बारिश हुई. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की ओर से नम हवाएं बढ़ गई हैं, जिससे पर्यावरण में नमी बढ़ी है.

यह भी पढ़ेंः Union Budget 2019: कमोडिटी-शेयर ट्रेडिंग सस्ती होने के आसार, सोने की कीमतें भी घटने की उम्मीद 

दिल्ली एनसीआर में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. यहां के लोग कई दिनों से उमस भरी गर्मी झेल रहे थे. मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून पूर्वी राज्यस्थान के कुछ हिस्सों समेत मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्से, छत्तीसगढ़ के शेष बचे हिस्से, उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों के अलावा उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों के साथ ही कुछ अन्य हिस्सों में आगे बढ़ा है.

यह भी पढ़ेंः अंबाती रायडू के संन्‍यास पर जानें क्‍या कहा टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने

मुंबई में तो बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. इसके अलावा ही उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. वहीं, उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. हालांकि, इसके बाद भी उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुहाल है.

monsoon rain in delhi ncr monsoon in delhi Rain Weather
Advertisment
Advertisment