Advertisment

Weather Update: दिल्ली का सबसे ठंडा दिन, तापमान 3.5 डिग्री तक पहुंचा, यलो अलर्ट जारी  

Weather Update:  इस सीजन में रविवार की सुबह सबसे ठंड थी. मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Weather Update

Weather Update( Photo Credit : social media)

Advertisment

Weather Update: पूरे उत्तर भारत में कोहरे की घनी चादर देखने को मिल रही है. रविवार की सुबह पंजाब से लेकर आसाम तक घने कोहरा छाया रहा. दिल्ली समेत कई शहरों में दृश्यता का स्तर शून्य तक पहुंच गया. इस कारण रेल और हवाई यातायात पर गहरा असर दिखाई दिया. सुबह आठ बजे तक राजधानी में ऐसे ही हालात बने रहे. बाद में कोहरा छटा और धूप देखने को मिली. यहां मौसम साफ हो गया.  इस सीजन में रविवार की सुबह सबसे ठंड थी.

मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस रहा. ये सामान्य से चार डिग्री कम है. इस सीजन का सबसे कम तापमान है. वहीं शनिवार को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा. ये भी अब तक का सबसे कम तापमान है. दिल्ली के तमाम हिस्सों में कड़ाके की ठंड महसूस की गई.   

ये भी पढ़ें: दिल्ली में दमघोंटू हवा! GRAP-III के प्रतिबंध लागू.. इन कामों पर पाबंदी

बीते दिनों का जानें न्यूनतम तापमान 

14 जनवरी-3.5 डिग्री सेल्सियस, 13 जनवरी- 3.6 डिग्री सेल्सियस, 12 जनवरी- 3.9 डिग्री सेल्सियस 

दो दिन का येलो अलर्ट जारी 

कोहरे और ठंंड बढ़ने के आसार को देखते हुए मौसम विभाग ने दो दिनों का येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार सुबह के  समय घना कोहरा छाया रहा. कुछ स्थानों पर शीतलहर के हालात देखे गए. मंगलवार को भी घना कोहरा छाया रहा. 

दृश्यता का स्तर शून्य मीटर तक रही

उत्तर भारत में ठंड और कोहरे के कारण लोगों को काफी कठिनाई सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और आसाम और ​त्रिपुरा में घना कोहरा छाया रहा. अमृतसर, गंगानगर, पटियाला, अंबाला, चंडीगढ़, बरेली आदि कई शहरों में सुबह के वक्त दृश्यता का स्तर शून्य मीटर तक रही.   

Source : News Nation Bureau

newsnation weather update today Weather Update Weather Update News newsnationtv Weather Forecasting Weather News Weather Forecast
Advertisment
Advertisment
Advertisment