Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है. चुभती गर्मी लोगों को इस कदर परेशान कर रही है, जैसे कि आसमान से अंगारे बरस रहे हों. ऐसे में लोगों के गर्मी से राहत का कोई विकल्प नहीं सूझ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने राजधानी में गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में भीषण लू का दौर जारी है और इस हफ्ते गर्मी का सिलसिला जारी रहेगा. आपको बता दें कि देश में इस समय गर्मी से बुरा हाल है. गर्मी का सबसे ज्यादा असर तो उत्तर भारत के राज्यों में देखने को मिल रहा है. यही गर्मी की ही पराकाष्ठा है कि घरों में रखे कूलर-पंखे जवाब दे चुके हैं और एडी भी लोड नहीं उठा पा रहे हैं. यही वजह है कि कई जगहों से एसी फटने या जलने से जैसी खबरें आ रही हैं.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में हीट वेव जारी है। मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
(वीडियो इंडिया गेट से है।) pic.twitter.com/6tmLE5HrYD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2024
आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन का कहना है कि 18 या 19 जून से बिहार और झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ की उम्मीद है. 18 या 19 जून से अरब सागर से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं पंजाब और हरियाणा में कुछ नमी और राहत ला सकती हैं. मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया कि उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में अभी गर्मी का सितम जारी रहने वाला है. इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी और बिहार में भीषण लू चल सकती हैं, जिसके लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. मौसम विभाग ने भीषण गर्मी में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. सोमा सेन ने बताया कि उत्तर भारत के राज्यों में प्रचंड गर्मी का दौर जारी रहेगा और अगले तीन-चार दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी.
#WATCH | Delhi: IMD scientist Soma Sen says, "Western disturbance is expected over Bihar and Jharkhand from 18th or 19th June...South-westerly winds from the Arabian Sea may bring some moisture and associated relief over Punjab and Haryana from 18th or 19th June..." pic.twitter.com/xxLWfNzI61
— ANI (@ANI) June 17, 2024
Weather Update: दिल्ली में हीट वेव का दौर जारी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau