Advertisment

दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, इन राज्यों में आंधी के साथ होगी बारिश! देखें IMD का अलर्ट

Weather Update : दिल्ली एनसीआर में बुधवार को अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी मिल गई है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही हैं. यहां पर बारिश भी हो सकती है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
rain

Weather Update( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Weather Update : दिल्ली एनसीआर में बुधवार को अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी मिल गई है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही हैं. यहां पर बारिश भी हो सकती है. बांग्लादेश और म्यांमार से टकराने के बाद चक्रवती तूफा मोचा वापस चला गया है, लेकिन उसका असर भारत के कुछ हिस्सों में देखने मिल रहा है. ऐसे में कई जगहों पर बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन इसके बाद फिर तापमान में उछाल देखने को मिल सकता है. 

 
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर तेज हवा और गरज के साथ बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में सूखा रहने के आसार हैं. दिल्ली एनसीआर के आसपास इलाकों में आज तेज आंधी भी आ सकती है. वहीं, मध्य प्रदेश, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों में बिजली, तेज हवाओं और गरज के साथ झमाझम बरसात हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, बिहार, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में छिटपुट जगहों पर बिजली गिरने के साथ बरसात होने की संभावना है. 

मौसम विभाग चंडीगढ़ के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते कुछ दिनों में पारा में काफी उछाल आया था. पंजाब और हरियाणा में अधिकांश जगहों पर तापमान 40 डिग्री से अधिक है, लेकिन पिछले 24 घंटों में चंडीगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में बारिश के चलते तापमान में कमी दर्ज की गई है. अभी पश्चिमी विक्षोभ के कारण दोनों राज्यों में 16,17,18 को एकाकी बारिश और तेज हवा की संभावना है. अभी तापमान आने वाले दिनों में 42-43 डिग्री रहेगा.

यह भी पढ़ें : Sonal Chouhan Birthday: बॉलीवुड से दूर होकर भी इतनी ग्लैमरस रहती हैं 'जन्नत एक्ट्रेस', देखें किलर लुक्स

IMD रांची, झारखंड के निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि अभी जो समुद्री तूफान आया था वो बांग्लादेश और म्यांमार से टकरा कर वापस चला गया, लेकिन उसकी वजह से पिछले 2-3 दिन पूरे झारखंड में तापमान कम हुआ था. अब उसका प्रभाव खत्म होने की वजह से झारखंड में अधिकतम तापमान में  अगले 2-3 दिनों में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. गर्मी बढ़ने से लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है. 

Delhi News Weather Forecast Delhi Weather Weather Update delhi Weather News delhi weather forecast India Meteorological Department delhi weather news Delhi NCR Weather Forecast
Advertisment
Advertisment