Weather Update: देशभर के ज्यादा राज्यों में अब सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. कई इलाकों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान (IMD) विभाग की ओर से बड़ा अपडेट जारी किया गया है. इसके तहत आने वाले हफ्ते में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है. पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक ठिठुरने बढ़ने वाली है. यही नहीं कुछ इलाकों में कोहरा भी परेशान कर सकता है. दरअसल साल का अंतिम महिना दिसंबर भी अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. पहले 15 दिनों में उतनी सर्दी नहीं पड़ी जिसकी उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सर्दी का सितम लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है.
दिल्ली-एनसीआर में लुढ़केगा पारा
मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, दिल्ली और उससे सटे इलाकों में अगले सप्ताह ठंड बढ़ने के आसार बने हुए हैं. आईएमडी के मुताबिक, रविवार 18 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर तक दिल्ली-एनसीआर में तापमान गिरने के आसार बने हुए हैं. इस दौरान पारा न्यूनतम 6 डिग्री तक पहुंचने के आसार बने हुए हैं. बीच-बीच में ये 5 तक भी पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें - पिटबुल ने बच्ची पर किया हमला, चेहरे के साथ कान पर किए गंभीर घाव
यही नहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो ये 25 डिग्री तक रह सकता है. हालांकि दिसंबर के महीने के मुताबिक इस तापमान को कुछ कम ही आंका जा रहा है. आमतौर पर इस दौरान शीतलहर तक चलने लगती है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि, 25 दिसंबर के बाद ठंड और प्रकोप बढ़ने की उम्मीद है.
पहाड़ी राज्यों में भी सर्दी दिखाएगी तेवर
पहाड़ी राज्यों की बात करें तो अगले हफ्ते यहां पर सर्दी तेवर दिखाती नजर आएगी. बर्फबारी के साथ-साथ कुछ इलाकों में बारिश के भी आसार बने हुए हैं. ऐसे में ठिठुरन बढ़ सकती है. खास तौर पर हिमाचल प्रदेश के शिमला में भी पारा दिल्ली-एनसीआर जितना ही रहने की उम्मीद बनी हुई है.
चलेंगी तेज और शुष्क हवाएं
मौसम विभाग की जानकारी देने वाली संस्था के मुताबिक, आने वाले दिनों में उत्तर भारत के कई इलाकों में तेज और शुष्क हवाएं चलने के आसार बने हुए हैं. इनमें दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश प्रमुख रूप से शामिल हैं.
यह भी पढ़ें - Avatar 2: 'अवतार 2' ने पहले दिन की इतनी कमाई, फैंस हुए इंप्रेस
यहां शीतलहर की भी संभावना
देश के कुछ राज्यों में रविवार के बाद से ही शीतलहर चलने की भी संभावना है. इनमें हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के पूर्वी हिस्सा और पंजाब प्रमुख रूप से शामिल है. आईएमडी की ओर से इन राज्यों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
HIGHLIGHTS
- मौसम का बदलने वाला है मिजाज
- देश के कई राज्यों में लुढ़केगा पारा
- दिल्ली-एनसीआर में 6 डिग्री तक जाएगा तापमान