Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अगले 48 घंटों के भीतर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भारी बारिश होने वाली है. IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत के काफी हिस्सों में इस समय तापमान सामन्य से ज्यादा है। पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली-एनसीआर और उत्तर पश्चिम भारत में 1-2 दिन बाद तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में अगले 48 घंटे में हल्की बारिश हो सकती है.
भारत के काफी हिस्सों में इस समय तापमान सामन्य से ज्यादा है। पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली-एनसीआर और उत्तर पश्चिम भारत में 1-2 दिन बाद तापमान में… pic.twitter.com/arziB6gEzf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2023
वहां झारखंड की राजधानी रांची में आईएमडी के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि आज गोड्डा में 45.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो झारखंड का सर्वाधिक तापमान है. संथाल में लू जैसी स्थिति हो गई. 8-9 जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. 20 अप्रैल से हल्की बारिश के आसार हैं.मौसम के लिहाज से मैदानी इलाकों की बात करें तो उत्तर पश्चिमी भारत में 18 व 19 अप्रैल को बारिश की होने की उम्मीद है. आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कल यानी मंगलवार को मौसम का अलग रंग देखने को मिल सकता है.
Ranchi, Jharkhand | Today Godda recorded 45.1°C, the highest temperature in Jharkhand. There was a heatwave-like situation across Santhal. In over 8-9 districts, the temperature crossed 40°C. From April 20 there are expectations of light rainfall: Abhishek Anand, Director, IMD,… pic.twitter.com/gHFj3bg5Ef
— ANI (@ANI) April 17, 2023
यहां अगने चार दिनों तक बारिश का मौसम बना रहेगा, जिसके वजह से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. बारिश की वजह से यहां मैग्जीमम टेंपरेचर में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अगले 5 दिनों तक हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा.