Weather Update of 4 April : दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. यहां मंगलवार तड़के से तेज गरज के साथ झमाझमा बारिश (Rain In Delhi NCR) हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आज पूरे दिन रुक रुककर बारिश होने के आसार हैं. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा और पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बरसात होने की संभावना है. (Weather Update of 4 April)
आईएमडी के मुताबिक, पूरी दिल्ली और एनसीआर, गन्नौर, महम, तोशाम, रोहतक, भिवानी (हरियाणा) बड़ौत, शिकारपुर, खुर्जा (यूपी) के आसपास के इलाकों में अगले 2 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना है. साथ ही कुछ जगहों पर मूसलाधार बरसात हो सकती है. राजस्थान के डीग समेत कुछ हिस्सों में मौसम खराब रहने के आसार हैं.
#WATCH | Waterlogging witnessed in several parts of Delhi after the rainfall. Visuals from Pankha road flyover. pic.twitter.com/9MtlORTdcT
— ANI (@ANI) April 4, 2023
(Weather Update of 4 April)
Barsana, Raya, Hathras, Mathura (U.P.) Deeg (Rajasthan) during next 2 hours.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 3, 2023
04/04/2023: 04:10 IST; Thunderstorm with light to moderate intensity rain with heavy intensity rain over isolated places would occur over and adjoining areas of entire Delhi and NCR, Gannaur, Meham, Tosham, Rohtak, Bhiwani (Haryana) Baraut, Shikarpur, Khurja (U.P.) .
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 3, 2023
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश (Weather Update of 4 April)
अगले 2 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश के बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, गुलौटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, बहाजोई, पहासू, देबाई, नरोरा, गभाना, सहसवान, जट्टारी, अतरौली, खैर, अलीगढ़, कासगंज, नंदगांव, इगलास, सिकंदरा राव में बारिश हो सकती है. (Weather Update of 4 April)
यह भी पढ़ें : Birth Anniversary : आखिरी वक्त ऐसी हुई थी परवीन बाबी की हालत, देखकर हिल गए थे लोग
बताया जा रहा है कि पांच अप्रैल के बाद तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा, लेकिन अभी कुछ दिनों तक लू नहीं चलेगी. आईएमडी का अनुमान है कि आज के बाद अगले 4-5 दिनों तक मौसम ठीक रहेगा. पड़ाहों जैसे उत्तराखंड में आज ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस साल बेमौसम बारिश से किसानों का बुरा हाल है. फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं. (Weather Update of 4 April)