Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में कल यानी शुक्रवार को चली धूलभरी आंधी के बाद अचानक मौसम बदल गया. मौसम में आए बदलाव के बाद दिल्ली-एनसीआर में आज और कल (शनिवार-रविवार) को तेज हवा और हल्की बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी, जिससे लोगों को गर्मी रे राहत मिलेगी. इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
यह खबर भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: तिहाड़ जेल से निकलते ही अरविंद केजरीवाल ने दिया यह बयान- बोली यह बात
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में मौसम में बदलाव होने की वजह से बारिश हुई।
वीडियो विजय चौक से है। pic.twitter.com/0K0NulgLm9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
भारत मौसम विज्ञान विभाग के वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के चलते देश के उत्तरी हिस्से में मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिलेगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी, तेज बरसात और तेज हवाएं जैसी गतिविधियां सक्रिय हो सकती हैं. जबकि राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना कि इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं चलेंगी, जिनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: जेल से निकलकर सीधा अपने घर पहुंचे CM केजरीवाल, तस्वीरों में देखें कैसे हुआ स्वागत
#WATCH दिल्ली और आसपास के इलाकों में कल रात धूल भरी आंधी चलने के बाद आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी में मौसम में बदलाव महसूस किया गया।
वीडियो सिविल लाइन्स का है। pic.twitter.com/7liSQXQAkR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
दरअसल, दिल्ली एनसीआर में कल यानी शुक्रवार रात को मौसम ने अचानक करवट ली और तेज हवाओं के बाद धूल भरी आंधी चलने लगी. इसके बाद अधिकांश इलाकों की बिजली चली गई और कुछ देर बाद हल्की बारिश होने लगी. वहीं, आंधी चलने के कारण कई जगहों पर बिजली के तार टूट गए, जिसकी चलते कई इलाकों में अंधेरा छा गया और लोगों को भारी परेशानी झेलने पड़ी.
Source : News Nation Bureau