Weather Update: दिल्ली-NCR में शनिवार को हुई बारिश ने पूरा मौसम ही बदल डाला. अनुमान लगाया जा रहा था कि मार्च माह में गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. इस माह जून की गर्मी का एहसास होगा. मगर बरसात ने मौसम को सुहाना कर दिया है. इसके कारण तापमान में पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. आईएमडी (India Meteorological Department) के अनुसार आने दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है. शनिवार को दिल्ली-नोएडा के क्षेत्रों में ओले भी गिरे. हरियाणा के गुरुग्राम में भारी बारिश की वजह से ट्रैफिक जाम और जलभराव देखने को मिल रहा है.
फरवरी माह से ही मौसम में गर्मी ज्यादा महसूस की जा रही थी. इस महीने तापमान 30 से 32 तक पहुंच गया था. ऐसा अनुमान था कि मार्च का माह भी प्रचंड गर्मी लेकर आने वाला है, मगर ऐसा नहीं हुआ. राजधानी में गरज के साथ बारिश हुई. दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. इसे अब तक का सबसे कम तापमान बताया गया.
ये भी पढ़ें: कुछ रिटायर्ड जज 'भारत विरोधी गिरोह' का हिस्सा, चाहते हैं न्यायपालिका विपक्ष की भूमिका निभाए
दिल्ली में अगले दो दिन मौसम रहेगा सुहाना
गौरतलब है कि दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. यहां पर बरसात हो सकती है. आसमान में बादल छाए रहने वाले हैं. दिल्ली-एनसीआर में बरसात के बाद सुबह हल्की ठंड महसूस हुई. राष्ट्रीय राजधानी अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है.
इन जगहों पर होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 20-21 मार्च तक पश्चिमोत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश के आसार हैं. आईएमडी ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कई भागों में बारिश की संभावना बताई गई है.
HIGHLIGHTS
- शनिवार को अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया
- इसे अब तक का सबसे कम तापमान बताया गया
- पश्चिमोत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश के आसार