Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली व एनसीआर ( Rain in Delhi- NCR ) के इलाकों में शनिवार सुबह जब आंख खुली तो उन्होंने पाया कि पूरी रात भर दिल्ली ( Delhi Rain ) के तमाम इलाकों में झमाझम बारिश हुई है... गुरुवार शुक्रवार की रात से शुरू हुआ बारिश ( Monsoon ) का यह सिलसिला शनिवार की सुबह भी देखने को मिला है, मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार इतवार सोमवार तीनों दिन लगातार रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। बारिश होने के चलते देश की राजधानी दिल्ली वासियों को गर्मी व उमस से राहत मिलेगी और तापमान में 8 डिग्री की कमी दर्ज की जा सकती है।
भारत-गंगा के मैदानी इलाकों में हवा के रूख को बदल देगा
स्काईमेट वेदर के अध्यक्ष (मौसम विज्ञान) जीपी शर्मा ने बताया है कि पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा और इससे सटे बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनेगा और यह भारत-गंगा के मैदानी इलाकों में हवा के रूख को बदल देगा। उन्होंने कहा कि यह चक्रवाती परिसंचरण सामान्य पूर्वी प्रवाह की शुरुआत करेगा जो उत्तर पश्चिम भारत की ओर मानसून की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है। मानसून एक दिन पहले या एक दिन बाद सामान्य तिथि (27 जून) के आसपास दिल्ली पहुंच जाएगा।''
Source : News Nation Bureau