Weather Update Today: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अब ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर में अभी अपेक्षाकृत कम सर्दी पड़ रही है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में तापमान तेजी के साथ गिर सकता है. क्योंकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर शुरु हो गया है, जिसका मैदानी इलाकों पर असर पड़ना तय है. दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह कोहरा देखने को मिला है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और द्वीप समूह अंडमान निकोबार में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश की संभावना जताई है.
यह खबर भी पढ़ें- इंस्पेक्टर को अकबरुद्दीन की धमकी के बाद अब आया भाई असदुद्दीन औवेसी का बयान, बोली यह बात
दिल्ली 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है पारा
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार महानगर दिल्ली में आज मैग्जीमम टेंपरेचर 27 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर 13 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. इससे पहले मौसम विभाग ने अपनी भविष्यवाणी में बताया था कि 23 नवंबर को दिल्ली का मिनिमम टेंपरेचर 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है, जिसके बाद राजधानी में कड़ाके की सर्दी पड़नी शुरू हो जाएगी. हालांकि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम सामान्य बना रहेगा. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो राज्य में आज मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि बर्फबारी की वजह से उत्तराखंड में जरूर मौसम बदला हुआ है.
यह खबर भी पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Collapse: सुरंग मे फंसे मजदूरों को खाने में मिला 'वेज पुलाव, पनीर और रोटी'...अगले 24 घंटे अति-महत्वपूर्ण
दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब
आपको बता दें कि बढ़ती चिंताओं के बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। बुधवार को, दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सुबह 9 बजे बहुत खराब श्रेणी में रही. आनंद विहार गंभीर सीमा को पार कर गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार क्षेत्र में, पीएम2.5 का स्तर 429 पर गंभीर श्रेणी में बना हुआ है और पीएम10 443 पर पहुंच गया है, और सीओ 105 तक गिर गया है, जिसे मध्यम के रूप में वर्गीकृत किया गया है. गौरतलब है कि शून्य और 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को अच्छा ; 51 और 100 संतोषजनक; 101 और 200 मध्यम; 201 और 300 गरीब; 301 और 400 बहुत खराब; और 401 और 500 गंभीर माना जाता है.
Source : News Nation Bureau