Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में कल यानी बुधवार रात अचानक बदले मौसम से लोगों को झुलसाती गर्मी से राहत दिलाई. इसके अलावा जहां-तहां हुई छिटपुट बारिश ने भी गर्मी की चुभन को काफी हद तक कम किया. हालांकि दिल्लीवालों को मानसूनी बारिश का अभी और इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि मानसून 29 जून को दिल्ली पहुंचेगा. लेकिन मौसम में आए परिवर्तन ने लोगों को काफी हद तक गर्मी से राहत दिलाने में मदद की. दिल्ली-एनसीआर में आज यानी गुरुवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, जिसके बाद कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश हुई. इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में आज दिनभर बारिश के आसार बन रहे हैं, जिसकी वजह से अगले दो दिनों तक तापमान में गिरावट के साथ मौसम में नरमी का अनुभव होगा.
उत्तर भारत में इस समय लोग जला देने वाली गर्मी से परेशान
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय लोग जला देने वाली गर्मी से परेशान हैं. प्रचंड गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों को अब बारिश का इंतजार है. हालांकि बुधवार को दिल्लीवासियों के जरूर भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल. रात को तेज आंधी के साथ हुई हल्की बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया. मौसम विभाग के अनुसार ताजा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के कारण उत्तरी क्षेत्र में गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही दिल्ली में आज हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं. दिल्ली से सटे इलाकों में भी तेज आंधी के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है.
अगले 2 घंटों के दौरान उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य दिल्ली, NCR (लोनी देहात, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला) सोनीपत, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा) बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलखुआ (यूपी) के कुछ स्थानों और… pic.twitter.com/in981MA8DJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
कई राज्यों में अगले 24 घंटे तक भीषण लू की स्थिति बनी रहने की संभावना
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले 24 घंटे तक भीषण लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है. हालांकि 20 जून के बाद में मौसम में धीरे-धीरे सुधार होने की संभावना है. इसकी सबसे बड़ी वजह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना है. मानसून की बात करें तो दिल्ली में 29 जून और उत्तर प्रदेश में 30 जून को सीजन की पहली बारिश हो सकती है. हालांकि बिहार में मानसून की एंट्री हो चुकी है.
Source : News Nation Bureau