Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के साथ पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. बीते दो दिनों से ठंड के साथ घना कोहरा भी मुसीबत बनकर सामने आया है. लोगों को इस दौरान यातायात में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में थोड़ी वृद्धि जरूर देखी गई है. मगर घने कोहरे के कारण वातावरण में दृश्यता कम हुई है. यह घटकर 50 मीटर तक रह गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में पिछले 23 वर्षों में लोगों के लिए यह सबसे खराब ठंड का अनुभव रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि इस साल जनवरी में राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का दौर एक दशक में सबसे लंबा था.
ये भी पढ़ें: Weather Update: सर्दी का सितम जारी, जानें यूपी के किन जिलों में कब तक बंद रहेंगे स्कूल
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि का कहना है कि दिल्ली में 2013 में 7 दिनों (3 जनवरी से 9 जनवरी) तक न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के बराबर या उससे कम दर्ज किया गया. वहीं इस साल 6 जनवरी को न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 5 जनवरी से 9 जनवरी तक शीतलहर का दौरा जारी रहा. वहीं 8 जनवरी को न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. इस तरह के हालात वर्ष 2006 में देखे गए थे. तब ठंड के दौरान सबसे कम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक तापमान में गिरावट नहीं होगी. मगर बारिश के हालात तैयार हो रहे हैं. कल यानि गुरुवार को बूंदाबांदी के आसार दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी में 14 जनवरी से दूसरी बार कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार बने हुए हैं. भारत के अन्य इलाकों में शीत लहर का प्रकोप कम होगा. उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी क्षेत्रों में ठंड का असर कम देखा जाएगा. अगले चार दिनों तक यहां पर शीतलहर की संभावना कम है.
HIGHLIGHTS
- 23 वर्षों में यह सबसे खराब ठंड का अनुभव : IMD
- गुरुवार को बूंदाबांदी के आसार दिखाई दे रहे
- राजधानी में शीतलहर का दौर एक दशक में सबसे लंबा