Advertisment

Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर मौसम लेगा करवट, नए पश्चिमी विक्षोभ से बने बारिश के आसार

Weather Update: 24-25 नवंबर के करीब उत्तर-पश्चिम भारत के क्षेत्रों में मौसम बदलने की उम्मीद कर सकते हैं. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही देखी जा सकती है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Weather Update

Weather Update( Photo Credit : social media )

Advertisment

Weather Update: देश की राजधानी के साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम में बदलाव की बयार है. पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना बनी हुई है. इस विक्षोभ से उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों पर असर दिखाई देगा. आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. सोमा की मानें तो एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आने का आसार है. हम 24-25 नवंबर के नजदीक उत्तर-पश्चिम भारत के क्षेत्रों में मौसम बदलने की उम्मीद कर सकते हैं. ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही देखी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: ICMR का बड़ा खुलासा, भारत में युवा वयस्कों में अचानक होने वाली मौतों के लिए कोविड वैक्सीन जिम्मेदार नहीं

23 नवंबर के बाद उत्तर भारत में बादल छाए रहने वाले हैं. यहां पर तापमान में एक डिग्री बढ़ोतरी या गिरावट के आसार हैं. बताया जा रहा है कि 24 नवंबर के आसपास पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के ऊपरी क्षेत्र में हल्की बर्फबारी देखी जा सकती है. डॉ. सोमा के अनुसार,  उत्तर-पश्चिमी भारत के कुछ क्षेत्रों में बरसात संभव है. 

24 से 27 नवंबर के बीच बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी

पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है. वहीं मैदानी इलाकों में देखें तो दिल्ली-एनसीआर में 24 से 27 नवंबर के बीच बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. दिल्ली में पूरे सप्ताह यानी 27 नवंबर तक न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. यहां पर अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. इसके साथ दिल्ली में हल्का या मध्यम श्रेणी का कोहरा भी देखा जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक और केरल में हल्की से लेकर मध्यम बरसात कुछ स्थानों पर हो सकती है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लक्षद्वीप में मध्यम बरसात की संभावना बनी हुई है. 

वहीं अन्य राज्यों की बात करें तो ओडिशा के दक्षिणी तट, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और पूर्वोतर भारत में हल्की बरसात की संभावना बनी हुई है. 23 नवंबर को पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों के ऊपरी इलाकों में हल्की बरसात या बर्फबारी हो सकती है. गुजरात में भी अगले सप्ताह हल्की बारिश के आसार हैं. मध्य गुजराज में बारिश कम होगी.

 

HIGHLIGHTS

  • उत्तर-पश्चिम भारत के क्षेत्रों में मौसम बदलने की उम्मीद
  • दिल्ली हल्का या मध्यम श्रेणी का कोहरा भी देखा जा सकता है
  • विक्षोभ से उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों पर असर दिखाई देगा
newsnation weather Weather Update delhi weather update newsnationtv Weather Forecasting Delhi weather today dellhi weather
Advertisment
Advertisment