दिल्ली में कल से वीकेंड कर्फ्यू, जानें सीएम केजरीवाल के ऐलान की 5 बड़ी बातें

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी विकराल रूप ले चुकी है. हालात बहुत बेकाबू होते जा रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर इतनी भयावह है कि आए दिन यह नए रिकॉर्ड कायम कर रही है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
corona

दिल्ली में कल से वीकेंड कर्फ्यू, क्या रहेगा बंद, जानें 5 बडी बातें( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस की वजह से वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. दिल्ली में 16 अप्रैल से वीकेंड कर्फ्यू लागू होगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को इसका ऐलान किया है. सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा रहा है. इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की कमी को लेकर चल रही खबरों का भी खंडन किया है.

  1. शादी के लिए लोगों को छूट दी गई है. लेकिन मेहमानों को पहले ई-पास के लिए आवेदन करना पड़ेगा. मेडिकल स्टाफ को ई-पास की जरूरत नहीं होगी, इसके साथ ही यात्री आवागमन के लिए टिकट दिखा सकते हैं.
  2. केजरीवाल ने कहा कि पांच दिन लोग काम करें, लेकिन वीकेंड में घरों में रहने की कोशिश करें. अगर किसी को अस्पताल जाना है, एयरपोर्ट, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन जाना है उन लोगों को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान छूट रहेगी. लेकिन इसके लिए पास लेना होगा. 
  3. एमसीडी के हर जोन में एक जोनल मार्केट खोलने का फैसला लिया गया है.
  4.  मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम को बंद करने के निर्देश दिए जा रहे हैं, सिनेमा हॉल 30% क्षमता पर चल सकते हैं.
  5. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वीकेंड में सिर्फ इलाके के हिसाब से एक बाजार को खोला जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि पांच दिन लोग काम करें, लेकिन वीकेंड में घरों में रहने की कोशिश करें. अगर किसी को अस्पताल जाना है, एयरपोर्ट, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन जाना है उन लोगों को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान छूट रहेगी. लेकिन इसके लिए पास लेना होगा
delhi-curfew
Advertisment
Advertisment
Advertisment