व्हाट्सएप-मैम ने 2000 से अधिक नौजवानों को नशे के कारोबार में ढकेला

पति का आयात निर्यात का मोटा कारोबार. मैडम का बिजनेस भी अच्छा भला. फिर भी, कुछ वक्त को 'कमाई' में हुए घाटे की भरपाई को, मैडम ने भयानक फैसला ले लिया. वो फैसला जिसने करीब 2000 से ज्यादा नौजवानों/छात्रों को नशे के दलदल में ढकेल दिया.

author-image
Sunil Mishra
New Update
drug racket

व्हाट्सएप-मैम ने 2000 से अधिक नौजवानों को नशे के कारोबार में ढकेला( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

पति का आयात निर्यात का मोटा कारोबार. मैडम का बिजनेस भी अच्छा भला. फिर भी, कुछ वक्त को 'कमाई' में हुए घाटे की भरपाई को, मैडम ने भयानक फैसला ले लिया. वो फैसला जिसने करीब 2000 से ज्यादा नौजवानों/छात्रों को नशे के दलदल में ढकेल दिया. फिलहाल कानून के शिकंजे में फंसी मैडम अब थाने-चौकी के धक्के खा रही हैं. ये तमाम खुलासे नशे की सौदागर 'व्हाट्सएप-मैम' ने पुलिस पूछताछ में किये हैं. कॉन्वेंट एजूकेटेड इस हाई प्रोफाइल महिला ड्रग तस्कर को मुखर्जी नगर इलाके से पुलिस ने बीते दिनों ही गिरफ्तार किया था. महिला युवाओं और छात्रों को खुद ही लॉकडाउन में ड्रग सप्लाई करने जाती थी. महिला होने के नाते उस पर किसी पुलिस वाले को जल्दी शक नहीं होता था. गिरफ्तारी के बाद जब महिला को पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया, तो अब एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें : VIDEO : बिहार के कटिहार रेलवे स्टेशन पर बिस्किट की छीनाझपटी

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महिला ड्रग तस्करी के आर्डर व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये ही बुक करती थी. ड्रग सप्लाई की एक पूरी चैन थी. इस चैन में अधिकांश छात्र और बिगड़ैल किस्म के युवा थे. रिमांड के दौरान की जा रही पूछताछ में पता चला है कि, आरोपी महिला ई-सिगरेट, जूल एवं नार्ड जैसे अत्याधुनिक नशे सहित इन्हें इस्तेमाल करने के लिए उपयोग में आने वाले उपकरण भी सप्लाई करती थी. इन उपकरणों की मनमर्जी मोटी रकम वसूलती थी. मामले का भांडा तब फूटा जब बीते शनिवार को, व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल एक लड़के की मां ने बेटे की इस नशा सप्लायर महिला के बीच की चैट पढ़ ली.

जिस छात्र की मां ने व्हाट्सएप चैट पढ़ी वो उत्तर पश्चिमी जिले में स्थित एक हाई प्रोफाइल निजी स्कूल का छात्र है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मां द्वारा इस चैट को पढ़ने के बाद ही इस बात का भांडा फूटा कि छात्र ने बैंक खातों से जो लाखों रुपये निकाले थे वे भी नशे की इसी लत को पूरा करने के लिए निकाले थे. मुखर्जी नगर थाना पुलिस द्वारा अब तक की गयी इस महिला ड्रग तस्कर से पता चला है कि, महिला अक्सर उन स्कूलों को नजर में रखती थी, जिनमें 'फेयरवेल-कल्चर' अपनाया जाता है. इन स्कूली फेयरवेल पार्टियों में शामिल होने वाले धन्नासेठों के बच्चों को यह महिला काबू कर लेती. उसके बाद उन्हें मोटी रकम के बदले ड्रग सप्लाई करती.

यह भी पढ़ें : क्‍वारंटाइन सेंटर में जाने से 19 यात्रियों ने किया इनकार, विशेष ट्रेन से लौटने का फैसला

पुलिस द्वारा महिला से की गयी पूछताछ के मुताबिक, अब तक इस आरोपी की गिरफ्त में 2000 से ज्यादा विद्यार्थियों और युवकों के फंसे होने का अनुमान लगाया जा सकता है. बाकी यह जांच अभी बहुत लंबी चलेगी. इस महिला के पीछे की चेन में कौन कौन है? पुलिस उस चेन को भी तलाश रही है. हांलांकि महिला की गिरफ्तारी की खबर मीडिया में फैलते ही यह चेन भूमिगत हो चुकी है.

पुलिस जांच में ही इसका खुलासा हुआ है कि, महिला ई-सिगरेट से लेकर हुक्का, नार्ड-किट, जूल पॉड्स तक सब कुछ उपलब्ध करा रही थी. जूल करीब की कीमत करीब चार-पांच हजार के आसपास बताई जाती है. जबकि इसके साथ ही अटैच होने वाला पॉड्स 3 से 5 हजार के बीच मिलता है. हांलांकि इन सबमें महंगा होता है नार्ड किट. इसकी कीमत 6 से 8 हजार के बीच भी हो सकती है. यह सब कुछ महिला ड्रग तस्कर महज एक व्हाट्सएप मैसेज पर ग्राहक को मुहैया करा देती थी. डिलीवरी करने खुद ही पहुंचती थी. ताकि डिलीवरी देने जाने वाला कोई अन्य या बिचौलिया कहीं ग्राहक से अपनी सीधी सैटिंग न कर ले.

यह भी पढ़ें : माल्या के मामले में भारत को बड़ी कामयाबी दिलाकर नायक बने CBI अधिकारी सुमन कुमार

महिला के शातिराना दिमाग का अंदाजा इससे भी लगता है कि वो पेमेंट पेटीएम से ही लेती थी. एक ही छात्र को 3 से 4 लाख की ड्रग सप्लाई की बात अभी सामने आयी है. पुलिस इस हिसाब से महिला की अनुमानित कीमत करोड़ों रुपये में मानकर जांच कर रही है. पता चला है कि महिला सन 2014-2015 के आसपास नशे के कारोबार में तब उतरी थी, जब उसे प्रॉपर्टी के धंधे में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ गया. महिला का सोचना था कि, ड्रग के कारोबार में वो जल्दी ही घाटे के भरपाई कर लेगी.

व्हाट्सएप-मैम ने 2000 से अधिक नौजवानों को नशे के कारोबार में ढकेला

Source : IANS

lockdown WhatsApp group police remand drug smuggler Drug Supply Drug Trade Whatsapp Mam
Advertisment
Advertisment
Advertisment